विश्व चैंपियनशिप में अमेरिका रहा पहले स्थान पर, जानिए कौनसे स्थान पर रहा भारत

भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सातवें स्थान पर रही।

दोहा(Doha). भारत की चार गुणा 400 मीटर मिक्स्ड रिले टीम सत्र का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में सातवें स्थान पर रही।

मोहम्मद अनस, वीके विसमया, जिस्ना मैथ्यू और टाम निर्मल नोह की टीम ने 3 मिनट 15.77 सेकेंड के समय के साथ रविवार को आठ टीमों के फाइनल में सातवां स्थान हासिल किया। अनस ने दौड़ की शुरुआत आठवीं लेन से की और दूसरे चरण की शुरुआत में विसमया अंतिम स्थान पर चल रही थी। तीसरे चरण में विसमया से बेटन लेते समय जिस्ना दूसरे देश की दूसरे चरण की धावक से टकरा गईं, जिससे अहम समय का नुकसान हुआ। भारतीय टीम हालांकि इस समय अंतिम स्थान पर थी। नोह ने आखिरी चरण में टीम को वापसी दिलाई, लेकिन भारत सिर्फ ब्राजील से आगे सातवें स्थान पर रहा।

Latest Videos

अमेरिका पहले, तो जमैका दूसरे स्थान पर रहा 
अमेरिका ने 3 मिनट 9.34 सेकेंड के विश्व रिकार्ड टाईम के साथ स्वर्ण पदक जीता। प्रतियोगिता में पहली बार इस स्पर्धा को शामिल किया गया है। जमैका की टीम 3 मिनट 11.78 सेकेंड के साथ दूसरे, जबकि बहरीन की टीम 3 मिनट 11.82 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही।

भारतीय टीम ने इससे पहले शनिवार को 3 मिनट 16.14 सेकेंड के समय के साथ तीसरे और कुल सातवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी और टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। भारतीय टीम ने पिछले साल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान तीन मिनट 15.71 सेकेंड का समय लिया था।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result