भारत के अंडर 17 टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस बर्खास्त, किया था लड़कियों के साथ गलत काम

इंडिया अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम (India Women U17 Team) के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया है। टीम वर्तमान में यूरोप में है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 3, 2022 9:01 AM IST

नई दिल्ली। भारत के अंडर 17 महिला फुटबॉल टीम के असिस्टेंट कोच एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त कर दिया गया है। यौन दुराचार का आरोप लगने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने 30 जून को जारी एक बयान में अपराधी या अपराध का उल्लेख किए बिना घटना का संकेत दिया था।

एआईएफएफ की देखरेख करने वाली सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासकों की समिति (सीओए) के सदस्य डॉ. एस वाई कुरैशी ने एलेक्स एम्ब्रोस को बर्खास्त किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने ट्वीट किया कि इंडिया महिला अंडर -17 टीम के सहायक कोच एलेक्स एम्ब्रोस को यौन दुराचार के लिए बर्खास्त कर दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।

Latest Videos

 

 

यूरोप में है अंडर 17 महिला टीम
बता दें कि एआईएफएफ ने 30 जून को कहा था कि अंडर 17 की महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ कदाचार की सूचना मिली है। टीम वर्तमान में यूरोप में है। एआईएफएफ अनुशासनहीनता पर जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करता है। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। उसके भारत आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। 

यह भी पढ़ें- Harbhajan Singh Birthday: इस शानदार घर में रहते है भज्जी पाजी और गीता बसरा, देखें इनसाइड फोटोज

महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा भारत 
भारत अक्टूबर में अंडर-17 महिला विश्व कप की मेजबानी करेगा। 11 से 30 अक्टूबर तक भुवनेश्वर, गोवा और नवी मुंबई में मैच होंगे। टूर्नामेंट के ग्रुप ए में भारत को यूएसए, मोरक्को और ब्राजील के साथ रखा गया है। भारत अपने अभियान की शुरुआत पहले दिन यूएसए के खिलाफ करेगा। इसके बाद क्रमश: 14 और 17 अक्टूबर को मोरक्को और ब्राजील के खिलाफ मैच होगा। भारत के सभी ग्रुप-स्टेज मैच भुवनेश्वर के कलिंग स्टेडियम में होंगे।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी ने की भारतीय टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज की सराहना, ट्वीट कर खिलाड़ी ने किया अभिवादन

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh