गुरकीरत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 चैंपियनशिप में बुधवार को यहां श्रीलंका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अंतिम लीग मैच में गुरकीरत के दो गोल के अलावा अमन छेत्री ने भी एक गोल किया।
काठमांडू. गुरकीरत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 चैंपियनशिप में बुधवार को यहां श्रीलंका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अंतिम लीग मैच में गुरकीरत के दो गोल के अलावा अमन छेत्री ने भी एक गोल किया। भारतीय टीम ने मैच की आक्रामक शुरुआत की लेकिन श्रीलंका के मजबूत डिफेंस ने लगातार उसके हमलों को नाकाम किया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।
भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया और 65वें मिनट में गुरकीरत ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। गुरकीरत और अमन ने इसके बाद एक-एक गोल दागकर भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित की और टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश से गोल रहित ड्रा खेला था।
भारतीय फुटबाल को अलग स्तर पर ले जाने वाले खिलाड़ी सुनील छेत्री से मिलते सरनेम की वजह से अमन फुटबाल फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं। और इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद उनसे सभी की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।
(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)