भारतीय फुटबाल को मिला नया छेत्री, श्रीलंका के खिलाफ दिखाया जलवा

गुरकीरत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 चैंपियनशिप में बुधवार को यहां श्रीलंका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अंतिम लीग मैच में गुरकीरत के दो गोल के अलावा अमन छेत्री ने भी एक गोल किया। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2019 3:12 PM IST

काठमांडू. गुरकीरत सिंह के दो गोल की मदद से भारत ने सैफ अंडर 18 चैंपियनशिप में बुधवार को यहां श्रीलंका को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। भारत के अंतिम लीग मैच में गुरकीरत के दो गोल के अलावा अमन छेत्री ने भी एक गोल किया। भारतीय टीम ने मैच की आक्रामक शुरुआत की लेकिन श्रीलंका के मजबूत डिफेंस ने लगातार उसके हमलों को नाकाम किया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।

भारतीय टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया और 65वें मिनट में गुरकीरत ने गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। गुरकीरत और अमन ने इसके बाद एक-एक गोल दागकर भारत की 3-0 से जीत सुनिश्चित की और टीम को सेमीफाइनल में जगह दिलाई। भारत ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश से गोल रहित ड्रा खेला था।

Latest Videos

भारतीय फुटबाल को अलग स्तर पर ले जाने वाले खिलाड़ी सुनील छेत्री से मिलते सरनेम की वजह से अमन फुटबाल फैन्स का ध्यान खींच रहे हैं। और इस मैच में शानदार प्रदर्शन के बाद उनसे सभी की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं।  

(यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री