Published : Jul 18, 2021, 10:11 AM ISTUpdated : Jul 18, 2021, 11:57 AM IST

#Cheer4India ओलंपिक के लिए पहुंची बैडमिंटन टीम औपचारिकता के बाद खेलगांव रवाना, इटली से बाक्सर्स भी पहुंचे

सार

भारत से ओलंपिक खेलने जो टीमें जा रही हैं उसमें 228 लोगों शामिल हैं। इन 228 लोगों के दल में 119 खिलाड़ी शामिल हैं। शनिवार को भारतीय दल के 88 सदस्यों जिसमें 54 खिलाडि़यों के अलावा सहयोगी सदस्य और आईओए के प्रतिनिधि भी शामिल हैं, टोक्यो के लिए रवाना हुआ था। 

#Cheer4India  ओलंपिक के लिए पहुंची बैडमिंटन टीम औपचारिकता के बाद खेलगांव रवाना,  इटली से बाक्सर्स भी पहुंचे

10:51 AM (IST) Jul 18

इटली से भारतीय मुक्केबाजों का दल भी पहुंचा

भारतीय मुक्केबाजों का दल भी रविवार को जापान की राजधानी पहुंचा। इटली से टोक्यो के लिए यह टीम रवाना हुई थी.
निशानेबाजों का दल क्रोएशिया से टोक्यो आने के बाद शनिवार को तड़के खेल गांव पहुंचा जहां उन्हें उनके कमरे सौंप दिए गए।