बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) से भारत के लिए सुखद खबर आई है। भारत के किदांबी श्रीकांत टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) से भारत के लिए सुखद खबर आई है। भारत के किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में दमदार प्रदर्शन करते हुए चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश किया। चैंपियनशिप के दौरान श्रीकांत ने एक भी मैच नहीं गंवाया और सभी तीनों मैचों में विजेता बनकर निर्णायक मुकाबले में प्रवेश किया। लक्ष्य ने पहला गेम जीता लेकिन श्रीकांत ने दूसरे गेम में जोरदार वापसी की और अपने अनुभव का इस्तेमाल कर जीत हासिल की। 28 वर्षीय श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में हमवतन सेन को 17-21, 21-14, 21-17 से मात दी। श्रीकांत ने यह मुकाबला 1 घंटे 9 मिनट में अपने नाम किया।
बेहतर शुरुआत के बाद लड़खड़ाए लक्ष्य
लक्ष्य सेन ने मैच की शुरुआत तो शानदार ढंग से की थी। लेकिन अनुभव के आगे वे मात खा गए। लक्ष्य शुरुआत में ही आक्रामक प्रदर्शन कर पूरा जोर लगा दिया। हालांकि उन्होंने पहला सेट तो 21-17 से जीत लिया लेकिन उसके बाद वे थके-थके से नजर आए। इसी बात का फायदा श्रीकांत ने उठाया। श्रीकांत ने पारंपरिक खेल पर जोर देते हुए लक्ष्य को गलती करने पर मजबूर किया। लक्ष्य इसी रणनीति को समझ नहीं पाए और शानदार शुरुआत के बाद भी बढ़त को आगे बरकरार नहीं रख पाए। पहला सेट जीतने के बाद लक्ष्य दूसरा सेट 21-14 से हार गए। तीसरे सेट में लक्ष्य ने वापसी के प्रयास किए लेकिन वे कुछ कमाल नहीं कर पाए और 21-17 से यह सेट भी हार बैठे।
अब तक कोई भारतीय पुरुष नहीं जीत पाया गोल्ड
बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अब तक कोई भी भारतीय पुरुष खिलाड़ी गोल्ड मेडल नहीं जीत पाया है। इससे पहले प्रकाश पादुकोण 1983 में ब्रॉन्य मेडल जीतने में कामयाब रहे थे। साल 2019 में भी भारत के बी. साई प्रणीत का सफर ब्रॉन्ज मेडल पर ही आकर खत्म हो गया था। इस बार श्रीकांत से उम्मीद है कि वे पुरुष एकल वर्ग में भारत को इस चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल जरूर दिलवाएंगे। फाइनल मुकाबले में श्रीकांत का सामना डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन और सिंगापुर के लोह कीन यू के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
यह भी पढ़ें: