BWF World Badminton Championship: भारत के दो पदक हुए पक्के, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत रचेंगे इतिहास

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) से भारत के लिए सुखद खबर आई है। भारत ने चैंपियनशिप में दो पदक पक्के कर लिए हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2021 5:47 AM IST / Updated: Dec 18 2021, 11:24 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत ने बीडब्ल्यूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप (BWF World Badminton Championship) में कम से कम दो पदक पक्के कर लिए हैं। दुनिया के पूर्व नंबर 1 खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (Kidambi Srikanth) और युवा लक्ष्य सेन (Lakshya Sen) पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डच बैडमिंटन खिलाड़ी मार्क कैलजॉव को सीधे सेटों में 21-8, 21-7 से हराकर पुरुष एकल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और कैलजॉव को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने 26 मिनट में क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया। इस मुकाबले में श्रीकांत ने काफी आक्रामक खेल दिखाया जिसकी बदौलत वे डच खिलाड़ी पर दबाव बनाने में कामयाब रहे। 

Latest Videos

इसके बाद युवा लक्ष्य सेन ने भी भारत की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए चीन के झाओ जुन पेंग को तीन सेटों तक चले मुकाबले में 21-15, 15-21, 22-20 से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। लक्ष्य ने 19-21 पर एक मैच प्वाइंट बचाया और कांस्य पदक सुनिश्चित करने के लिए दो और अंक जीते। लक्ष्य ने शानदार खेल का प्रदर्शन कर चीन खिलाड़ी पर पूरे मैच के दौरान दबाव बनाए रखा। 

भारत के दो पकद पक्के 

लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के सेमीफाइनल में पहुंचने से भारत के कम से दो पदक पक्के हो गए हैं। सोने पर सुहागा तब हो जाएगा जब कोई भारतीय खिलाड़ी इस चैंपियनशिप को जीते। यह पहली बार है जब भारत बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप के एक ही सीजन में पुरुष एकल में दो पदक जीतेगा। भारत ने अब तक विश्व चैंपियनशिप के इतिहास में केवल दो पुरुष एकल पदक जीते हैं। 

पीवी सिंधु ने किया निराश 

चैंपियनशिप में शुक्रवार को ताई जू यिंग से पीवी सिंधु हार गईं और वे टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं। ताई त्जु ने 42 मिनट तक चले महिला एकल क्वार्टर फाइनल में सिंधु को 21-17, 21-13 हराया। मौजूदा विश्व चैम्पियन सिंधु की शुरुआती गेम में खराब रही और ताई जू ने पहले गेम में 9-3 की बढ़त बना ली। सिंधु ने गेम में आक्रामक क्रॉस-कोर्ट शॉट्स के साथ अपनी गति तेज की, लेकिन चीनी ताइपे की शटलर गेम जीतने में असफल रही।

दूसरे गेम में भी सिंधु बढ़त नहीं ले सकीं। ताई त्जु ने सिंधु को बाहर करने के लिए कई ड्रॉप शॉट लगाए और दूसरे गेम में 12-12 से बराबरी पर रहीं। इसके बाद चीनी ताइपे की शटलर मैच खत्म करने के लिए आगे बढ़ीं और मैच को अपने नाम कर लिया। यह पहली बार है जब ताई त्जु बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में क्वार्टर से आगे बढ़ी हैं। उन्होंने इस साल की शुरुआत में टोक्यो ओलंपिक के सेमीफाइनल में सिंधु को हराया था। 

यह भी पढ़ें: 

भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की 'दादागिरी', बृजभूषण शरण ने एक पहलवान को मंच पर जड़ा थप्पड़

Konica Layak Suicide Case: चार माह में 4 शूटर्स ने की आत्महत्या, प्लेयर्स की मदद के लिए आगे आए Abhinav Bindra

BCCI vs Virat Kohli: कोहली के साथ विवाद को खत्म करना चाहता है बोर्ड ! दादा बोले- 'चलो इसे आगे न ले जाएं'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों