केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान बड़ा हादसा, 200 से ज्यादा लोग घायल, आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर

केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 200 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा केरल के मलप्पुरम जिले के वंदूर में हुआ बताया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Mar 20, 2022 8:21 AM IST / Updated: Mar 20 2022, 07:09 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: केरल में एक फुटबॉल मैच के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 200 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। इस हादसे में लगभग आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा केरल के मलप्पुरम जिले के वंदूर में हुआ बताया जा रहा है। शनिवार रात एक फुटबॉल मैच के दौरान स्टेडियम की दर्शक दीर्घा भरभराकर गिर गई। देखते ही देखते एक के बाद एक सैकड़ों लोग एक-दूसरे के ऊपर गिर गए। जिस समय ये हादसा हुआ स्टेडियम में करीब 3000 लोग उपस्थित थे। 

 

Latest Videos

 

स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये हादसा रात 9 बजे के करीब हुआ। जिस वक्त ये हादसा हुआ एक स्थानीय फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा था। इसी कारण स्टेडियम में इतनी बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। इस टूर्नामेंट का नाम ऑल इंडिया सेवेंस फुटबॉल टूर्नामेंट बनाया जा रहा है। खिताबी मुकाबला कलिकावू के पूंगोड की एलपी स्कूल में खेला गया था। प्रशासन की ओर से अभी तक इस हादसे को लेकर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। 

यह भी पढ़ें: IPL 2022: कभी CSK के लिए खेलते हुए जीती थी पर्पल कैप, अब नई टीम के लिए नेट बॉलर बनने को मजबूर

अत्यधिक भार क्षमता के कारण ढही दर्शक दीर्घा 

इस हादसे की वजह दर्शकों की अत्यधिक भार क्षमता को बताया जा रहा है। दर्शक दीर्घा में जरूरत से ज्यादा दर्शक बैठ गए जिसके चलते यह हादसा हो गया। इस मामले में आयोजकों की गलती भी सामने आ रही है। दर्शकों की अत्यधिक भीड़ बढ़ने के बाद बाद भी आयोजकों ने उसे नियंत्रित नहीं किया। इसके अलावा दर्शक दीर्घा में भी क्षमता से अधिक लोगों को बैठने दिया गया, जिसके चलते यह हादसा हो गया। 

यह भी पढ़ें: 

IPL 2022: अपने पहले खिताब के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने कस ली कमर, रिकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

शेन वॉर्न को अंतिम विदाई, परिवार और दोस्तों समेत क्रिकेट जगत की इन दिग्गज हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

बीसीसीआई की हो गई किरकिरी, बेंगलुरु टेस्ट की पिच को लेकर खड़े हो गए सवाल

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर