Chess Olympiad 2022: एमके स्टालिन ने तेलंगाना के सीएम केसीआर को किया आमंत्रित, 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड

Published : Jul 23, 2022, 12:44 PM IST
Chess Olympiad 2022: एमके स्टालिन ने तेलंगाना के सीएम केसीआर को किया आमंत्रित, 28 जुलाई से चेस ओलंपियाड

सार

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर को चेस ओलंपियाड के लिए आमंत्रित किया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार सीएम स्टालिन ने राज्यसभा सांसद के माध्यम से केसीआर को निमंत्रण पत्र भेजा है।

Chess Olympiad Hydrabad. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने चेन्नई में होने वाले चेस ओलंपियाड के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को आमंत्रित किया है। सीएम स्टालिन ने डीएमके पार्टी के राज्यसभा सांसद गिरिराजन के माध्यम से केसीआर को निमंत्रण पत्र भेजा है। इस डेवलपमेंट के कई राजनैतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं। 

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने तेलंगाना समकक्ष के चंद्रशेखर राव को 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होने वाले 44वें FIDE अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। राव के कार्यालय द्वारा शुक्रवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि स्टालिन ने डीएमके पार्टी के राज्यसभा सांसद गिरिराजन के माध्यम से केसीआर को निमंत्रण पत्र भेजा है। बयान में कहा गया है कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने सीएम केसीआर से अनुरोध किया कि वह निमंत्रण को व्यक्तिगत निमंत्रण मानें और 28 जुलाई को उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हों। 

राज्यसभा सांसद गिरिराजन ने के चंद्रशेखर राव को निमंत्रण पत्र के साथ ही शॉल देकर सम्मानित किया और स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। स्टालिन ने कहा कि यह पहली बार है जब भारत प्रतिष्ठित FIDE अंतरराष्ट्रीय शतरंज ओलंपियाड का आयोजन कर रहा है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दक्षिणी क्षत्रप ने पत्र में कहा कि 188 देशों के शतरंज खिलाड़ी चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

रूस से छिनी मेजबानी
रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस से 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी छीनी गई है और चेन्नई में इसका आयोजन होगा। 2013 में विश्व चैंपियनशिप के आयोजन के बाद यह दूसरा बड़ा वैश्विक शतरंज टूर्नामेंट है जो भारत की मेजबानी में आयोजित होगा। अखिल भारतीय शतरंज महासंघ  ने टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए शतरंज की वैश्विक संचालन संस्था फिडे (FIDE) को एक करोड़ डॉलर की गारंटी राशि सौंपी है। 

यह भी पढ़ें

World Athletics Championships 2022: अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो फाइनल में किया क्वालिफाई, जगी मेडल की उम्मीद...
 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा