वीजा नहीं मिल पाने के चक्कर में 6 एथलीटों का सपना हुआ चूर-चूर, नहीं बन पाएंगे फ्रांस विश्व कप का हिस्सा

Para Shooting World Cup 2022: डबल पैरालंपिक पदक विजेता सिंघाराज अधाना सहित भारतीय पैरा निशानेबाजी दल के छह सदस्य शनिवार को वीजा नहीं मिल पाने के कारण पैरा स्पोर्ट विश्व कप के लिए फ्रांस में जाने से चूक गए।
 

स्पोर्ट्स डेस्क : फ्रांस में आयोजित होने वाले पैरा स्पोर्ट विश्व कप 2022 (Para Shooting World Cup 2022) में मेडल लाने का सपना देख रहे 6 भारतीय पैरा एथलीट्स का पदक लाने का सपना अधूरा रह गया। भारत सरकार के हस्तक्षेप के बावजूद, डबल पैरालंपिक पदक विजेता सिंघाराज अधाना सहित भारतीय पैरा शूटिंग दल के छह सदस्य शनिवार को विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट विश्व कप के लिए फ्रांस के चेटौरौक्स की यात्रा करने में विफल रहे, क्योंकि उन्हें वीजा नहीं मिल पाया। इसे लेकर टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली अवनि लेखारा ने ट्वीट किया।

टोक्यो पैरालंपिक खेलों की स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज अवनि लेखारा ने ट्विटर पर अपनी मां, श्वेता जेवरिया और कोच राकेश मनपत को एस्कॉर्ट करने के लिए वीजा से इनकार करने के बाद मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मैं दुखी हूं, क्योंकि वीजा जारी नहीं होने के बाद मैं फ्रांस नहीं जा पा रही हूं। उन्होंने कहा कि मेरे लिए 7 जून का एक महत्वपूर्ण मैच है। क्या कोई मदद कर सकता है? 

Latest Videos

अवनी के ट्वीट का जवाब देते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और ट्वीट कर लिखा कि "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि फ्रांस जाने वाले भारतीय पैरा शूटिंग दल के सभी वीजा को मंजूरी नहीं दी गई है। सभी वीजा सुरक्षित करने के लिए MYAS और MEA द्वारा सभी प्रयास किए गए थे, लेकिन दुर्भाग्य से उन्हें वीजा नहीं मिल पाया।"

मीडिया से बात करते हुए एयरपोर्ट अथोरिटी ने कहा कि "अवनी और उसके कोच का वीजा दिया गया था, लेकिन उसके एस्कॉर्ट, जो उसकी मां भी है, उसे वीजा नहीं मिला। इसके अलावा, तीन पैरा निशानेबाजों - सिंघाराज, राहुल झाखड़ और दीपिंदर सिंह (सभी पैरा पिस्टल निशानेबाज) और दो कोच सुभाष राणा (राष्ट्रीय कोच) और विवेक सैनी (सहायक कोच) को वीजा नहीं मिला है।"

वहीं, फ्रांसीसी दूतावास ने भी इसके लिए कोई कारण नहीं बताया, बस इतना कहा कि वीजा के लिए लंबी लिस्ट है। भारतीय एथलीट्स ने बताया कि "हमने 23 अप्रैल को अपने वीजा के लिए आवेदन किया और सभी को मंजूरी मिलने के बारे में सुनिश्चित थे। विदेश मंत्रालय (एमईए) ने भी हस्तक्षेप किया और मदद कर रहे थे। लेकिन इसके बावजूद छह सदस्यों के वीजा खारिज कर दिए गए।" बता दें कि भारतीय पैरा निशानेबाजों के लिए 4 से 13 जून तक होने वाला यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अच्छा प्रदर्शन करने वाले पैरा एथलीट्स को पेरिस पैरालिंपिक में भाग लेने का मौका मिलता।

यह भी पढ़ें- किसी हीरोइन या मॉडल से नहीं, इन 5 खिलाड़ियों ने साधारण लड़की से की शादी, अब ये भी सेलिब्रिटीज हो गईं

हनीमून से पहले दीपक चाहर की बहन ने दिए उन्हें टिप्स, कहा- इस चीज का रखना बहुत ध्यान

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल