Mann ki Baat : इस विदेशी खिलाड़ी के मुरीद हुए पीएम मोदी, कहा, उनके हौसले ने दुनिया का दिल जीता

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में टेनिस खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम ने कहा कि मैच में हार के बाद भी उनका हौसला काबिल-ए-तारीफ है। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है। मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2019 6:40 AM IST / Updated: Sep 29 2019, 12:54 PM IST

मुंबई. पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में टेनिस खिलाड़ी देनिल मेदवेदेव का जिक्र करते हुए उनकी तारीफ की। पीएम ने कहा कि मैच में हार के बाद भी उनका हौसला काबिल-ए-तारीफ है। जीवन में हार-जीत मायने नहीं रखती है। मेदवेदेव के हौसले ने दुनिया का दिल जीता। 

आपको बता दें कि स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने 9 सिंतबर को यूएस ओपन खिताब जीता था। उन्होंने फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराया था। नडाल चौथी बार यूएस ओपन चैम्पियन बने। यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब था।

Latest Videos

 19 साल बाद US फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी मेदवेदेव 

वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं। नडाल ने पांच घंटे चले मैच में कड़े मुकाबले में मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से हराया। मैच में दूसरी सीड नडाल ने शुरुआती दो सेट 7-5, 6-3 से जीतकर अपनी जीत आसान कर ली थी, लेकिन चौथी सीड मेदवेदेव अगले दो सेट 7-5, 6-4 से जीतकर मैच में बराबरी कर ली। इसके बाद पांचवें सेट को नडाल ने 6-4 से अपने नाम करते हुए मैच जीत लिया।

मेदवेदेव का पहला यूएस ओपन फाइनल था

मेदवेदेव ने बुल्गारिया के ग्रेगर दिमित्रोव को 7-6 (7/5), 6-4, 6-3 हराकर इस स्कोर तक पहुंचे थे।  मेदवेदेव का यह पहला यूएस ओपन फाइनल था। वे 19 साल बाद यूएस ओपन के फाइनल में पहुंचने वाले रूसी खिलाड़ी थे। इसलिए भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने मेदवेदेव को शुभकामनाएं दी। हार जीत से ऊपर उठकर उनके हौसले और बेहतरीन तरीके से खलने की रणनीति की भी तारीफ की। पीएम मोदी ने रूसी खिलाड़ी की हौसलाअफज़ाई कर उनका मनोबल बढ़ाया। 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh