Pro Kabbadi League: हरियाणा स्टीलर्स ने विकास कंडोला को बनाया कप्तान

हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के लिए विकास कंडोला (Vikas Kandola) को अपना कप्तान घोषित किया है।

स्पोर्ट्स डेस्क: 
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के अगले सीजन की शुरुआत 22 दिसंबर से बेंगलुरु में होने जा रही है। हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) ने प्रो कबड्डी लीग के आठवें सीजन के लिए विकास कंडोला (Vikas Kandola) को अपना कप्तान घोषित किया है। इस साल हरियाणा स्टीलर्स अपने पहले मैच में 23 दिसंबर को पटना पाइरेट्स से भिड़ेगी। 

जींद में जन्मे विकास को शानदार प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। कंडोला ने अपने प्रो कबड्डी लीग सीजन में अब तक 55 मैचों में 7.69 की औसत से कुल 423 रेड पॉइंट बनाए हैं। कंडोला ने पिछले सीजन में हरियाणा स्टीलर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। वे टीम के प्रमुख स्कोरर भी रहे थे। विकास के कप्तान के रूप में स्थापित होने से हरियाणा टीम की ताकत में इजाफा होगा। 

Latest Videos

कप्तान के रूप में नियुक्त होने के बाद विकास कंडोला ने कहा, "मैं हरियाणा स्टीलर्स का कप्तान नामित होने के बाद गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं पिछले तीन सीजनों से इस टीम के साथ रहा हूं और मैंने हर मिनट टीम के लिए बेहतर किया है। निश्चित रूप से आने वाले हर मैच में अपना शत-प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। हमारे पास अनुभव और युवा प्रतिभा का एक बड़ा मिश्रण है और हम पूरे टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।" 

हरियाणा स्टीलर्स साल 2019 में प्रो कबड्डी सीजन में पांचवें स्थान पर रही थी। हरियाणा ने प्रो कबड्डी लीग की नीलामी 2021-22 में रोहित गुलिया, मोहम्मद एस्माइल मघसोदलौ, हामिद मिर्जाई नादर, राजेश नरवाल, बृजेंद्र सिंह चौधरी, अजय घंघास, विकास जगलान, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा और राजेश गुर्जर को टीम में शामिल किया है। फ्रेंचाइजी को इस बार टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। इतने दमदार खिलाड़ियों की फौज के साथ टीम इस बार टीम विरोधियों पर भारी पड़ सकती है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs SA: राहुल द्रविड़ सर की 'क्लास' में हाथ बांधे खड़े नजर आए विराट समेत सभी खिलाड़ी

IND vs SA: हमारे तेज गेंदबाज हमारी ताकत हैं, हर टेस्ट मैच में हमें 20 विकेट देने में सक्षम होंगे- पुजारा

VIRAT Vs BCCI Controversy: विराट को लेकर गांगुली का बड़ा बयान, मुझे उनका एटिड्यूड पसंद, लेकिन वह लड़ाई....

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'