पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, ऐसा करने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

Published : Aug 25, 2019, 06:26 PM ISTUpdated : Aug 25, 2019, 07:39 PM IST
पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा, ऐसा करने वालीं पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं

सार

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में जीत हासिल की। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से मात दी।

बासेल. भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला सिंगल्स मुकाबले के फाइनल में जीत हासिल की। उन्होंने जापान की नोजोमी ओकुहारा को 21-7, 21-7 से मात दी। इसी के साथ वे वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वालीं पहली भारतीय बन गई हैं। सिंधु लगातार तीसरे साल इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं।

स्विट्जरलैंड में खेले गए इस मुकाबले को सिंधु ने सीधे सेटों में जीता। उन्होंने पहले ही सेट से दबदबा कायम रखा और यह मैच 21-7, 21-7 से जीता। 

सेमीफाइनल में चीन की चे यू फे को हराया था
सेमीफाइनल मुकाबले में शनिवार को सिंधु ने चीन की चे यू फे को 21-7, 21-14 से मात दी थी। इसी के साथ उनका मेडल भी पक्का हो गया था। इससे पहले उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग को 12-21, 23-21, 21-19 से हराया था। 

सिंधु का यह पांचवा मेडल
वर्ल्ड चैंपियनशिप में यह उनका लगातार तीसरा मेडल है। इससे पहले वे दो बार सिल्वर और दो बार ब्रॉन्ज मेडल भी जीत चुकी हैं। 

मोदी ने दी बधाई


खिताब जीतने पर खुशी मनाते सिंधु के परिजन
 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल