रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी खिताब से एक कदम दूर, थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाई जगह

Published : Aug 03, 2019, 04:29 PM ISTUpdated : Aug 03, 2019, 04:33 PM IST
रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी खिताब से एक कदम दूर, थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाई जगह

सार

बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में मुकाबले में कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को हराया। 

बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में मुकाबले में कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को हराया। भारतीय में अपने मुकाबले में  22-20, 22-24, 21-09 से मात दी। भारत की इस युगल जोड़ी का फाइनल में चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन से होगा। चीन की इस जोड़ी ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हिरोयुकी एंडो और युता वाजानाबे की जोड़ी को 21-13, 22-20 से सीधे सेटो  में शिकस्त दी है। 

इससे पहले क्वाटरफाइनल में भारत के  सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने कोरिया के चोई सोलीगू और सेओ सेंग जे को हराया।  उन्होंने कोरिया की बैडमिंटन जोड़ी को क्वाटरफाइनल में  21-17, 17-21, 21-19 हराया। 

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज