रंकीरेड्डी-शेट्टी की जोड़ी खिताब से एक कदम दूर, थाईलैंड ओपन के फाइनल में बनाई जगह

बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में मुकाबले में कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को हराया। 

बैंकॉक में खेली जा रहे थाईलैंड ओपन में पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने सेमीफाइनल में मुकाबले में कोरिया के सुंग ह्यून और शिन बेक शेओल को हराया। भारतीय में अपने मुकाबले में  22-20, 22-24, 21-09 से मात दी। भारत की इस युगल जोड़ी का फाइनल में चीन के ली जुन हुई और लियू यू चेन से होगा। चीन की इस जोड़ी ने अपने सेमीफाइनल मुकाबले में जापान के हिरोयुकी एंडो और युता वाजानाबे की जोड़ी को 21-13, 22-20 से सीधे सेटो  में शिकस्त दी है। 

इससे पहले क्वाटरफाइनल में भारत के  सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। उन्होंने कोरिया के चोई सोलीगू और सेओ सेंग जे को हराया।  उन्होंने कोरिया की बैडमिंटन जोड़ी को क्वाटरफाइनल में  21-17, 17-21, 21-19 हराया। 

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
BPSC Protest को लेकर Pappu Yadav ने किया बड़ा ऐलान, नए साल के पहले ही दिन होगा घमासान
Pushpa-2 Stampede Case: Allu Arjun के पहुंचने से पहले ही भीड़ हो गई थी अनियंत्रित, CCTV ने खोले राज
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर