गरीबों के लिए करोड़ों का फंड जुटाने वाली सानिया बोलीः लोग यहां भूखे मर रहे और कुछ लोग वीडियो पोस्ट कर रहे हैं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खाने के वीडियो पोस्ट करने वाले सेलिब्रिटीज के जमकर लताड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा "क्या अभी तक खाने के वीडियो और फोटो पोस्ट करने से हमारा मन नहीं भरा है। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 5, 2020 5:15 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खाने के वीडियो पोस्ट करने वाले सेलिब्रिटीज के जमकर लताड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा "क्या अभी तक खाने के वीडियो और फोटो पोस्ट करने से हमारा मन नहीं भरा है। बस इतना ही कहना था कि दुनिया में हजारों ऐसे लोग हैं, खासकर हमारे देश में जो भूख से मर रहे हैं। अगर इन्हें एक वक्त का खाना भी मिलता है तो ये खुद को भाग्यशाली समझते हैं। 

सानिया ने अभी तक गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए करोड़ों का फंड जुटाया है। उनके जुटाए पैसों से कई मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है। 

Latest Videos

1.25 करोड़ जुटाने के बाद सानिया ने दी थी जानकारी 
सानिया मिर्जा ने इससे पहले गरीबों और जरूरतमंद मजदूरों की मदद करने के लिए 1.25 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। ऐसा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी थी। साथ ही कहा था कि आगे भी वो ऐसा करती रहेंगी। उनकी इस पहले की पाकिस्तान में भी तारीफ हुई थी। भारत के लोगों ने भी कहा था कि उन्हें सानिया पर गर्व है। हालांकि इस मामले पर बाकी बड़ी हस्तियों की उदासीनता देखकर सानिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर यह ट्वीट किया। 

खाने के वीडियो पोस्ट करने में सबसे आगे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस 
अपने ट्वीट में सानिया ने जिन लोगों पर निशाना साधा है, उनमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस की संख्या काफी ज्यादा है। अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी घटना अपने फैंस के साथ शेयर करना इन अभिनेत्रियों की आदत में शामिल है और लॉकडाउन के समय में ये एक्ट्रेस खुद ही खाना बना रही हैं और उसके वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में इन अभिनेत्रियों का योगदान काफी कम है। देर से ही सही पर बॉलीवुड के अभिनेता और क्रिकेट जगत के सितारे इस पहल में आगे आए हैं और उन्होंने अपना योगदान दिया है। महिला खिलाड़ियों में भी 16 साल की ऋचा घोष ने भी 1 लाख रुपये दान किए हैं, पर अभी तक इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कोई खास योगदान नहीं दिया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh