गरीबों के लिए करोड़ों का फंड जुटाने वाली सानिया बोलीः लोग यहां भूखे मर रहे और कुछ लोग वीडियो पोस्ट कर रहे हैं

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खाने के वीडियो पोस्ट करने वाले सेलिब्रिटीज के जमकर लताड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा "क्या अभी तक खाने के वीडियो और फोटो पोस्ट करने से हमारा मन नहीं भरा है। 

नई दिल्ली. भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर खाने के वीडियो पोस्ट करने वाले सेलिब्रिटीज के जमकर लताड़ा है। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट कर कहा "क्या अभी तक खाने के वीडियो और फोटो पोस्ट करने से हमारा मन नहीं भरा है। बस इतना ही कहना था कि दुनिया में हजारों ऐसे लोग हैं, खासकर हमारे देश में जो भूख से मर रहे हैं। अगर इन्हें एक वक्त का खाना भी मिलता है तो ये खुद को भाग्यशाली समझते हैं। 

सानिया ने अभी तक गरीब मजदूरों और जरूरतमंदों के लिए करोड़ों का फंड जुटाया है। उनके जुटाए पैसों से कई मजदूरों और जरूरतमंद लोगों की मदद की गई है। 

Latest Videos

1.25 करोड़ जुटाने के बाद सानिया ने दी थी जानकारी 
सानिया मिर्जा ने इससे पहले गरीबों और जरूरतमंद मजदूरों की मदद करने के लिए 1.25 करोड़ रुपए इकट्ठे किए थे। ऐसा करने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी भी दी थी। साथ ही कहा था कि आगे भी वो ऐसा करती रहेंगी। उनकी इस पहले की पाकिस्तान में भी तारीफ हुई थी। भारत के लोगों ने भी कहा था कि उन्हें सानिया पर गर्व है। हालांकि इस मामले पर बाकी बड़ी हस्तियों की उदासीनता देखकर सानिया को गुस्सा आ गया और उन्होंने सोशल मीडिया पर यह ट्वीट किया। 

खाने के वीडियो पोस्ट करने में सबसे आगे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस 
अपने ट्वीट में सानिया ने जिन लोगों पर निशाना साधा है, उनमें बॉलीवुड की एक्ट्रेस की संख्या काफी ज्यादा है। अपने जीवन से जुड़ी हर छोटी बड़ी घटना अपने फैंस के साथ शेयर करना इन अभिनेत्रियों की आदत में शामिल है और लॉकडाउन के समय में ये एक्ट्रेस खुद ही खाना बना रही हैं और उसके वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। वहीं कोरोना के खिलाफ जंग में इन अभिनेत्रियों का योगदान काफी कम है। देर से ही सही पर बॉलीवुड के अभिनेता और क्रिकेट जगत के सितारे इस पहल में आगे आए हैं और उन्होंने अपना योगदान दिया है। महिला खिलाड़ियों में भी 16 साल की ऋचा घोष ने भी 1 लाख रुपये दान किए हैं, पर अभी तक इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने कोई खास योगदान नहीं दिया है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
कोच से लेकर रेलवे स्टेशन तक, महाकुंभ 2025 को लेकर किए गए ये खास इंतजाम
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़