2006 में इटली को फुटबाल वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान ने कहाः जैसे फाइनल जीते थे उसी तरह कोरोना से जीतेंगे

Published : Apr 01, 2020, 09:51 AM IST
2006 में इटली को फुटबाल वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान ने कहाः जैसे फाइनल जीते थे उसी तरह कोरोना से जीतेंगे

सार

इटली के 2006 विश्व कप विजेता कप्तान फेबियो कानावारो ने अपने देश के नाम काफी जज्बाती पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से यूं देश को तबाह होते देख वह काफी चिंतित और दर्द में हैं । 

शंघाई. इटली के 2006 विश्व कप विजेता कप्तान फेबियो कानावारो ने अपने देश के नाम काफी जज्बाती पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से यूं देश को तबाह होते देख वह काफी चिंतित और दर्द में हैं । द प्लेयर्स ट्रिब्यून वेबसाइट पर प्रकाशित पत्र ‘ अ लेटर टू इटली’ में उन्होंने लिखा ,‘‘मैं बता नहीं सकता कि कितना खराब लग रहा है । इटली में रोज इतनी जानें जा रही है, यह देखकर काफी दुखी हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मेरा दिल इससे पीड़ित लोगों के बारे में सोचकर बैठा जा रहा है । खासकर उनके बारे में जिन्होंने किसी अपने को खोया है ।’’ अब तक कोरोना वायरस के चलते इटली में 11591 लोग मारे जा चुके हैं ।

वर्ल्डकप के समय जैसी एकजुटता दिखाई थी उसी की जरूरत- कानावारो 
कानावारो की कप्तानी में इटली ने 2006 विश्व कप जीता था। रीयाल मैड्रिड, इंटर मिलान और जुवेंटस के लिये खेल चुके कानावारो अब चीन में ग्वांग्झू एवरग्रांडे टीम के कोच है । उन्होंने अपने देशवासियों से उसी एकजुटता का प्रदर्शन करने को कहा जो विश्व कप जीतने के बाद देखने को मिली थी । उन्होंने कहा ,‘‘ लोग मुझसे पूछते हैं कि इटली ने विश्व कप क्यो जीता । हम इसलिये नहीं जीते कि तकदीर के धनी थे बल्कि हम इसलिये जीते क्योंकि हम सर्वश्रेष्ठ टीम थे और हमें यकीन था कि हम जीतेंगे ।’’

फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके कानावारों ने इस समय चीन में खुद को अलग रखा हुआ है ।

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा