2006 में इटली को फुटबाल वर्ल्डकप जिताने वाले कप्तान ने कहाः जैसे फाइनल जीते थे उसी तरह कोरोना से जीतेंगे

इटली के 2006 विश्व कप विजेता कप्तान फेबियो कानावारो ने अपने देश के नाम काफी जज्बाती पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से यूं देश को तबाह होते देख वह काफी चिंतित और दर्द में हैं । 

Asianet News Hindi | Published : Apr 1, 2020 4:21 AM IST

शंघाई. इटली के 2006 विश्व कप विजेता कप्तान फेबियो कानावारो ने अपने देश के नाम काफी जज्बाती पत्र लिखकर कहा है कि कोरोना वायरस से यूं देश को तबाह होते देख वह काफी चिंतित और दर्द में हैं । द प्लेयर्स ट्रिब्यून वेबसाइट पर प्रकाशित पत्र ‘ अ लेटर टू इटली’ में उन्होंने लिखा ,‘‘मैं बता नहीं सकता कि कितना खराब लग रहा है । इटली में रोज इतनी जानें जा रही है, यह देखकर काफी दुखी हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘मेरा दिल इससे पीड़ित लोगों के बारे में सोचकर बैठा जा रहा है । खासकर उनके बारे में जिन्होंने किसी अपने को खोया है ।’’ अब तक कोरोना वायरस के चलते इटली में 11591 लोग मारे जा चुके हैं ।

Latest Videos

वर्ल्डकप के समय जैसी एकजुटता दिखाई थी उसी की जरूरत- कानावारो 
कानावारो की कप्तानी में इटली ने 2006 विश्व कप जीता था। रीयाल मैड्रिड, इंटर मिलान और जुवेंटस के लिये खेल चुके कानावारो अब चीन में ग्वांग्झू एवरग्रांडे टीम के कोच है । उन्होंने अपने देशवासियों से उसी एकजुटता का प्रदर्शन करने को कहा जो विश्व कप जीतने के बाद देखने को मिली थी । उन्होंने कहा ,‘‘ लोग मुझसे पूछते हैं कि इटली ने विश्व कप क्यो जीता । हम इसलिये नहीं जीते कि तकदीर के धनी थे बल्कि हम इसलिये जीते क्योंकि हम सर्वश्रेष्ठ टीम थे और हमें यकीन था कि हम जीतेंगे ।’’

फीफा के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर रह चुके कानावारों ने इस समय चीन में खुद को अलग रखा हुआ है ।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल