
स्पोर्ट्स डेस्क : नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। नीरज को देशभर से बधाई मिल रही हैं। रेत कला में माहिर सुदर्शन पटनायक ने भी भारतीय एथलीट को अपने अंदाज में बधाई दी और उड़ीसा में पुरी समुद्री तट पर रेत पर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की शानदार आकृति बनाई। बता दें कि टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) में भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत को पहला गोल्ड मेडल (Gold Medal) दिलाया। इसके बाद पूरे भारत में जश्न मनाया जा रहा है।
सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक ने ट्विटर पर ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा- जय हो .. भारत का झंडा, भारत के लिए स्वर्णिम क्षण, नीरज चोपाड़ा की एतिहासिक जीत के बाद पुरी समुद्र तट पर उनको विश करने के लिए मेरी रेत कला। इस बेहतरीन आर्ट में सुदर्शन ने गोल्ड मेडल के साथ ही भाला फेंकते हुए नीरज की तस्वीर बनाई है और उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स यानी एथलेटिक्स में आज तक कोई भारतीय मेडल नहीं जीत पाया था। नीरज चोपड़ा पहले भारतीय हैं जिन्होंने भारत को गोल्ड दिलाया है। उन्होंने । जेवलिन थ्रो के फाइनल में पहले अटैम्प्ट में 87.03 मीटर और दूसरे मीटर में 87.58 मीटर दूर भाला फेंका है और भारत के नाम पहला गोल्ड दर्ज करवाया। इससे पहले नीरज ने क्वालिफाइंग राउंड में 86.65 मीटर थ्रो किया था और अपने ग्रुप में पहले नंबर पर रहे थे।
ये भी पढ़ें- मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगाया फोन, कहा- आपने खुश कर दिया, इन वीडियो को देख देश के हर खिलाड़ी को होगा गर्व