एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पुरुष हॉकी टीम के गोलकीपर ने जीता दिल, पिता को मेडल पहनाकर लग गया उनके गले

 पीआर श्रीजेश का स्वागत करने के लिए उनके फैमली मेंबर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट में ही उनकी मां ने उन्हें गले लगा लिया। 
 

कोच्चि. टोक्यो ओलंपिक में इतिहास बनाने के बाद पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी अपने-अपने घर पहुंच गए हैं। मंगलवार को कोच्चि पहुंचे भारतीय गोलकीपर की एक बेहद ही भावुक तस्वीर सामने आई है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम (Indian Men's Hockey Team) के गोलकीपर पीआर श्रीजेश (PR Sreejesh) ने अपना मेडल अपने माता-पिता को समर्पित किया। 

पिता को पहनाया मेडल
41 साल बाद भारतीय टीम हॉकी में पदक जीती है। पीआर श्रीजेश मंगलवार को कोच्चि पहुंचने पर सबसे पहले अपने पिता पीआर रवींद्रन को अपना मेडल पहनाया। पुरुष हॉकी टीम से गोल्ड मेडल की उम्मीद की जा रही थी लेकिन सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बाद उसने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।

Latest Videos

मां ने लगाया गले
 पीआर श्रीजेश का स्वागत करने के लिए उनके फैमली मेंबर एयरपोर्ट पहुंचे थे। एयरपोर्ट में ही उनकी मां ने उन्हें गले लगा लिया।

इसे भी पढे़ं- खिलाड़ियों की मेहनत के पीछे से इन लोगों का बड़ा हाथ, जानें किन कोचों की ट्रेनिंग में एथलीट्स ने रचा इतिहास

श्रीजेश की कींपिग से मिली थी जीत
कोच्चि के रहने वाले पीआर श्रीजेश ने मैच के आखिरी कुछ सेकेंड में शानदार बचत करते हुए भारत को दशकों बाद ब्रॉन्ज मेडल दिलाया था।  श्रीजेश टोक्यो ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम के एक मजबूत पिलर की तरह खड़े हुए हैं और टीम को मजबूती प्रदान की।

ईनाम की बौछार
गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर लगातार इनामों का बारिश हो रही है। टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाने पर बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। यूएई के वीपीएस हेल्थकेयर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक शमशीर वायलिल ने सोमवार को भारतीय गोलकीपर पीआर श्रीजेश के लिए 1 करोड़ रुपये के नकद इनाम देने का ऐलान किया। वहीं, केरल सरकार ने भी नगद ईनाम की घोषणा की है।

इसे भी पढे़ं- नीरज चोपड़ा ने Asianet से कहा- अभिनव जी के कदमों पर चला हूं, बिंद्रा का रिप्लाई ट्वीट- यह आपकी मेहनत का फल

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ