Tokyo Olympics: आखिरी मौके में इस टेनिस खिलाड़ी को मिला सुनहरा मौका, ओलंपिक के लिए हुआ सिलेक्शन

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने पुरुष एकल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। उन्होंने ने विड्रॉल के आधार पर क्वालीफाई किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jul 16, 2021 8:02 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल (Sumit Nagal) ने पुरुष एकल में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) के महासचिव अनिल धूपर ने पुष्टि की है कि सुमित नागल ने विड्रॉल के आधार पर क्वालीफाई किया है। उन्होंने कहा कि "हां, सुमित नागल ने क्वालीफाई किया है लेकिन हमें कई चीजों को देखना होगा। हम सुमित से बात करेंगे, कि ये उनके लिए संभव है या नहीं। क्योंकि नोटिस बहुत छोटा है। अगर यह उनके लिए काम करता है, तो हम संबंधित प्राधिकरण को जवाब देंगे।"

यदि सुमित टोक्यो के लिए राजी होते है, तो भारतीय टेनिस दल इस महीने की शुरुआत में दो प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करेगा, सानिया मिर्जा और अंकिता रैना को आधिकारिक तौर पर आगामी ओलंपिक में महिला युगल में भारत का प्रतिनिधित्व करने की पुष्टि की है। सानिया मिर्जा अब चार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला एथलीट बनने के लिए तैयार हैं, जब वह 23 जुलाई से शुरू होने वाली टोक्यो 2020 में भाग लेंगी, जबकि अंकिता रैना शोपीस इवेंट में अपनी शुरुआत करेंगी। वहीं, सुमित के लिए भी यह पहला ओलंपिक होगा।  

Latest Videos

कौन है सुमित नागल
सुमित नागल का जन्म हरियाणा के झज्जर में 16 अगस्त 1997 को हुआ था। उन्होंने पुरुष वर्ग में साल 2015 में विंबलडन डबल्स खिताब जीता था और तब सुर्खियों में आए थे। 23 वर्षीय सुमित नागल वर्तमान में एटीपी रैंकिंग में 154 वें स्थान पर है। उन्होंने 24 अगस्त 2020 को प्राग, सीजेडई चैलेंजर क्यूएफ में पहुंचने के बाद 122 रैंक हासिल की। हैम्बर्ग में क्वालीफाई करने के बाद वह 29 जुलाई 2019 को टॉप 200 में पहुंच गए थे। बता दें कि 25 नवंबर, 2013 में 16 साल की उम्र में उन्होंने अपनी पहली रैंकिंग हासिल की थी।

ये भी पढ़ें- 

Share this article
click me!

Latest Videos

पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata और SPG सिक्यूरिटी से जुड़ा एक रोचक किस्सा
Ratan Tata Funeral: उम्र में 55 साल छोटे शांतनु नायडू कैसे बने रतन टाटा के खास?
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result