फुटबॉल मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि बीच मैदान में पहुंच गई मां, बेटे के साथ वायरल हुई फोटो

Published : Aug 11, 2021, 06:37 PM IST
फुटबॉल मैच के दौरान ऐसा क्या हुआ कि बीच मैदान में पहुंच गई मां, बेटे के साथ वायरल हुई फोटो

सार

अब फोटो और क्लिप दोनों ही ट्विटर पर वायरल हो गए हैं। इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया। 

स्पोर्ट्स डेस्क. सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें फुटबाल के एक मैच में दौरान एक मां अपने बेटे का फुटबॉल मैदान पर पीछा करती है। यह घटना एफसी सिनसिनाटी और ऑरलैंडो शहर के बीच खेल जा रहे मैच के दौरान हुई। जहां एक 2 वर्षीय बच्चा मस्ती करते हुए वह सीधे मैदान में भाग आता है। जिसके बाद उसकी मां मॉर्गन टकर ने उनका पीछा किया उसे पकड़ते हुए वह मैदान पर फिसल गई। हालांकि वो बच्चे को वापस लेकर आ गईं इस दौरान उनका फोटो और वीडियो कैप्चर कर लिया गया।

 

अब इस वीडियो को ट्विटर पर 'मेजर लीग सॉकर' नामक पेज द्वारा शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है "हमें उम्मीद है कि इस मां और उसके युवा का दिन शानदार रहा होगा।" एक फोटोग्राफर ने भी इसकी फोटो को शेयर किया है। 


अब फोटो और क्लिप दोनों ही ट्विटर पर वायरल हो गए हैं। इसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया गया। स्थानीय न्यूज के अनुसार मां-बेटे की जोड़ी ने मैच के दौरान बहुत अच्छा समय बिताया। इस खुशनुमा पल को न केवल स्थानीय लोगों का ध्यान खींचा। वहीं, इंटरनेट पर भी ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक यूजर ने मजाक में कहा, "बच्चे! पृथ्वी पर सबसे तेज इंसान। एक अन्य यूजर ने कहा "वह बहुत अच्छा कर रही थी! लेकिन माँ ने पीछे से स्लाइड टैकल का इस्तेमाल क्यों किया। येलो कार्ड।"
 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल