Tokyo Olympics खिलाड़ियों से पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, इस तरह बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल

Published : Aug 18, 2021, 07:46 AM ISTUpdated : Dec 18, 2021, 09:15 PM IST
Tokyo Olympics खिलाड़ियों से पीएम मोदी की चाय पर चर्चा, इस तरह बढ़ाया एथलीट्स का मनोबल

सार

टोक्यो 2020 (Tokyo Olympics 2020) के भारतीय दल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की दिलचस्प बातचीत का 18 अगस्त बुधवार को सुबह 9 बजे प्रसारण किया गया।

स्पोर्ट्स डेस्क : Tokyo Olympics 2020 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले दल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 16 अगस्त को चाय पर चर्चा की थी। इस कार्यक्रम को प्रसारण 18 अगस्त बुधवार को सुबह 9 बजे प्रसारण किया गया। बता दें कि नई दिल्ली में पीएम आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर हुए इस कार्यक्रम में पीएम ने अपने वादे के मुताबिक उन्हें आइसक्रीम भी खिलाई और काफी देर तक खिलाड़ियों से चर्चा भी की। इस दौरान एथलीटों को अलग-अलग टेबल पर बैठाया गया और पीएम एक टेबल से दूसरे टेबल पर गए और खिलाड़ियों के साथ समय बिताया। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में पुरुष हॉकी टीम (Men's Hockey Team) ने अपने ऑटाग्राफ्स वाली एक हॉकी प्रधानमंत्री को गिफ्ट की। भारतीय हॉकी ने 41 साल बाद भारत को ओलंपिक में कोई मेडल अपने नाम किया है। वहीं, पीएम ने जेवलिन थ्रो में गोल्डन लाने वाले गोल्डनमैन नीरज चोपड़ा के साथ नीरज का फेवरेट चूरमा भी खाया। इतना ही अन्य पीवी सिंधु (PV Sindhu) के साथ आइसक्रीम से लेकर टोक्यो ओलंपिक में गई पहलवानों की टीम (wrestling team)के साथ उन्होंने चर्चा की। ये सब बातचीत और पूरा कार्यक्रम आप बुधवार सुबह 9 बजे देख सकते हैं।

इससे पहले 15 अगस्त को देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस को 'आजादी का अमृत महोत्सव' में टोक्यो ओलंपिक में ट्रैक और फील्ड में भारत के पहला गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) समेत 32 ओलंपिक विजेताओं को बुलाया गया था। बता दें कि इस साल टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 7 पदक - 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया था। 

ये भी पढ़ें- Tokyo Olympics : पहले लाल किले से खिलाड़ियों का गुणगान; अब घर बुलाकर PM ने की चाय पर चर्चा, आइसक्रीम भी खिलाई

Exclusive: महिला हॉकी कोच ने कहा- ब्रिटेन से हार के बाद निराश थी टीम, PM के कॉल से आया जबरदस्त उत्साह

पीएम मोदी ने पीआर श्रीजेश से पूछा तुमने पंजाबी सीख ली... सुनिए हॉकी के गोलकीपर ने क्या दिया था जवाब

PREV

Recommended Stories

फुटबॉलर Lionel Messi संग फोटो खिंचानी है तो देना होगा 10 लाख, GST अलग से!
स्मृति मंधाना vs सानिया मिर्जा: संपत्ति के मामले में कौन-किसपर भारी? देखें नेटवर्थ