Thomas Cup 2022: क्या है थॉमस कप जिसे जीत भारत ने रचा इतिहास, जानें कब और किसने किया शुरू

बैंकॉक में हुए थॉमस कम 2022 (Thomas Cup 2022) के फाइनल में भारत ने इंडोनेशिया की टीम को 3-0 से हराकर इतिहास रच दिया है। भारत  ने 73 साल बाद पहली बार इस कप को अपने नाम किया है। अब तक सबसे ज्यादा 14 बार इसे इंडोनेशिया ने जीता है। 

Asianet News Hindi | Published : May 15, 2022 11:34 AM IST / Updated: May 15 2022, 05:10 PM IST

Thomas Cup 2022: भारत की मेंस बैडमिंटन टीम ने 15 मई को इतिहास रच दिया। 73 साल में पहली बार भारत थॉमस कप (Thomas Cup) का विजेता बना। इस दौरान भारत के खिलाड़ियों ने 14 बार इस कप को जीतने वाली इंडोनशिया की टीम को पटखनी दी। भारत ने इंडोनेशिया को 3-0 से हराते हुए थॉमस कप अपने नाम किया। बता दें कि भारत इस टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल तक पहुंचा था और इसके बाद उसने इतिहास रच दिया। आखिर क्या है थॉमस कप और ये कब से शुरू हुआ, आइए जानते हैं। 

क्या है थॉमस कप : 
थॉमस कप (Thomas Cup) एक बैडमिंटन टूर्नामेंट है, जिसमें फिलहाल 16 टीमें पार्टिसिपेट करती हैं। बैडमिंटन खिलाड़ियों के लिए थॉमस कप टूर्नामेंट आयोजित करने का आइडिया सबसे पहले इंग्लिश बैडमिंटन प्लेयर सर जॉर्ज एलन थॉमस (Sir George Alan Thomas) के दिमाग में आया था। वे खुद भी एक बेहतरीन बैडमिंटन खिलाड़ी थे। जॉर्ज एलन थामस की ख्वाहिश थी कि फुटबॉल वर्ल्ड कप और टेनिस के डेविस कप की तरह ही बैडमिंटन टूर्नामेंट भी होना चाहिए। इसके बाद पहली बार 1948-49 में थॉमस कप आयोजित किया गया। पहले यह टूर्नामेंट हर 3 साल में होता था, लेकिन 1982 के बाद से इसे 2 साल में आयोजित किया जाता है।

Latest Videos

अब तक सिर्फ 6 देश ही जीत सके थॉमस कप : 
1948-49 से लेकर अब तक सिर्फ 32 बार ही थॉमस कप (Thomas Cup) आयोजित हुआ है, जिसमें से सिर्फ 6 देश ही विजेता बन सके हैं। इनमें इंडोनेशिया सबसे सफल टीम रही है, जिसने अब तक 14 बार थॉमस कप जीता है। इंडोनिशया के अलावा थॉमस कप जीतने वाले देश चीन 10 बार, मलेशिया 5 बार और डेनमार्क, जापान व भारत 1-1 बार शामिल हैं। बता दें कि थॉमस कप में बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) के सदस्य देश भाग लेते हैं। वैसे, ज्यादातर इस खिताब को एशियाई देशों ने ही जीता है। डेनमार्क ने 2016 के फाइनल में इंडोनेशिया को 3-2 से हराते हुए पहली बार किसी गैर एशियाई देश के रूप में थॉमस कप जीता था। 

ये भी पढ़ें :
भारत ने जीता Thomas Cup: एशियानेट न्यूज से मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा- यह क्रिकेट विश्व कप जीतने जैसा
Thomas Cup: भारत ने फाइनल में इंडोनेशिया को 3-0 से हराया, पहली बार थॉमस कप किया अपने नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर