विंबलडन: 100वीं जीत दर्ज करने वाले पहले खिलाड़ी बने फेडरर

फेडरर ने विंबलडन में अपनी 100वीं जीत दर्ज करके नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। फेडरर ये कारनामा करने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। 

लंदन. आठ बार के चैंपियन और स्विजरलैंड के टेनिस स्टार खिलाड़ी रोजर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। फेडरर ने अपने मुकाबले में निशिकोरी को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। फेडरर ने विंबलडन में अपनी 100वीं जीत दर्ज करके नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है। फेडरर ये कारनामा करने वाले विश्व के पहले टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं। फेडरर ने निशिकोरी के खिलाफ 8वीं बार जीत दर्ज की है। अबतक उनका सामना इस जापानी टेनिस खिलाड़ी से 13 बार हो चुका है। 


नडाल से सेमीफाइनल में सामना
फेडरर का अब सेमीफाइनल में अपने चिर प्रतिद्वंदी राफेल नडाल से होगा। नडाल ने अमेरिका के सैम क्वेरी को सीधे सेटों में 7-5, 6-2, 6-2 से हराया था। नडाल ने सातवीं बार अंतिम चार में जगह बनाई है। फेडरर और नडाल 11 साल बाद आमने सामने होंगे। इससे पहले 2008 के विंबलडन के फाइनल में नडाल ने फेडरर को पांच सेटों के मुकाबले में हराकर अपना पहला खिताब जीता था। 

Latest Videos

सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने फेडरर
37 साल के फेडरर विंबलडन का क्वार्टर फाइनल खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले अमेरिका के दिग्गज जिमी कोनर्स ने 1991 में यह उपलब्धि हासिल की थी। अब 28 साल बाद ये मौका स्विस टेनिस स्टार फेडरर को मिला है।  
 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी