शूटिंग में यशस्विनी का गोल्ड पर कब्जा, भारत को ओलंपिक में 9वां कोटा

Published : Sep 01, 2019, 03:07 PM IST
शूटिंग में यशस्विनी का गोल्ड पर कब्जा, भारत को ओलंपिक में 9वां कोटा

सार

शूटिंग वर्ल्डकप में भारत को 9वां कोटा, यशस्विनी ने जीता गोल्ड मेडल

नई दिल्ली. भारतीय शूटर यशस्विनी देसवाल ने आईएसएसएफ विश्व कप में एक और गोल्ड जीतकर भारत को नौवां ओलंपिक कोटा दिलाया। 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा की 8 महिलाओं में 236 . 7 का स्कोर बनाया। पूर्व जूनियर विश्व चैम्पियन 22 साल की यशस्विनी ने शानदार प्रदर्शन किया।

इससे पहले, इस प्रतियोगिता में अभिषेक वर्मा, संजीव राजपूत, सौरभ चौधरी और ईलावेनिल वालारिवन पदक जीत चुके हैं। वर्ल्ड नंबर एक यूक्रेन की ओलेना कोस्तेविच को रजत और सर्बिया की जेसमिना मिलावोनोविच को ब्रॉन्ज मेडल मिला। अन्नु राज सिंह और श्वेता सिंह फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं, वहीं मनु भाकर ने न्यूनतम क्वॉलिफिकेशन स्कोर में 580 का स्कोर किया।

संजीव बने 8वें भारतीय निशानेबाज
पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन स्पर्धा में शूटर संजीव राजपूत ने इसी टूर्नमेंट में रजत पदक हासिल किया। संजीव ने इस स्पर्धा में भारत के लिए पदक जीतने के साथ ही ओलिंपिक कोटा भी हासिल कर लिया। अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करने वाले 38 वर्षीय संजीव 8वें भारतीय निशानेबाज रहे। 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा