शादीशुदा जिंदगी बर्बाद होने के ये हैं 6 संकेत, वक्त रहते बचा लें नहीं तो तलाक होने से कोई नहीं रोक सकता

शादीशुदा जिंदगी वक्त के साथ-साथ अपनी चमक को खोते जाती है। एक वक्त ऐसा आता है जब इस रिश्ते में रोमांस और रोमांच दोनों की कमी हो जाती है। कई बार तो रिश्ता इतना बिगड़ जाता है कि नौबत तलाक तक पहुंच जाती है। शादीशुदा जिंदगी कब तलाक के मुकाम पर पहुंच जाती है आइए बताते हैं उन संकेतों के बारे में।

रिलेशनशिप डेस्क. मानों जिंदगी ठहर सी गई है, शादी से पहले और शादी के कुछ सालों तक सबकुछ अच्छा था। लाइफ में रोमांच और रोमांस दोनों थे। लेकिन अब ना जाने ये कहां चले गये। ये दर्द मीरा की है जो दिल्ली में अपनी फैमिली के साथ रहते हुए तन्हा महसूस करती है। पति के उसके लिए टाइम नहीं है। कभी-कभी उसके मन में उससे अलग होने का भी विचार आता है। ये तो सच है कि जिस तरह की लाइफस्टाइल हम जी रहे हैं उसमें तनाव ज्यादा है। लेकिन अगर हम चीजों को मैनेज करके चलते हैं तो सबकुछ ठीक हो सकता है। लेकिन कई लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं। चलिए बताते हैं वो 6 संकेत जिसे समझ सकते हैं कि आपकी शादीशुदा जिंदगी तलाक के कगार पर पहुंच गई है और इसे संभालने की जरूरत है।

एक दूसरे की इज्जत नहीं करना
पति-पत्नी के रिश्ते की मजूबत नींव होती है एक दूसरे का सम्मान। अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में सम्मान खत्म हो गया तो यह तलाक होने का कारण बन सकता है। 

Latest Videos

फिजिकल रिलेशनशिप की कमी
पति-पत्नी का रिश्ता सबसे अलग इसी लिए होता है क्योंकि मन के साथ-साथ इनके तन भी जुड़े होते हैं। सेक्स इस रिश्ते को मजबूत रखती है। अगर इसका अभाव इस रिश्ते में हो जाए तो फिर रोमांच ही खत्म हो जाता है। ऐसे में यह तलाक की एक वजह बन सकती है। 

वित्तीय बेवफाई 
यह सबसे बड़ा संकेत है तलाक का। अगर आप वैसी लाइफस्टाइल जी रहे हैं जो आपके इनकम से मैच नहीं कर रहा है और इसे लेकर रोज-रोज पार्टनर के साथ बहस हो रही है। आप अपने पार्टनर के साथ बजट मीटिंग करने से बचते हैं, या फिर ज्वाइंट बैंक स्टेटमेंट शेयर करने से बचते हैं तो यह भी तलाक की वजह बन सकती है। पार्टनर के साथ वित्तीय बेवफाई ज्यादा दिनों तक नहीं चलती है। यह खतरे की घंटी होती है।

पार्टनर से इतर लाइफ जीना शुरू कर देना
अगर आप पार्टनर से अलग चीजों को एन्जॉय करने लगे हैं। जैसे पॉर्न या मोबाइल पर ज्यादा वक्त गुजारने लगे हैं। शराब और सिगरेट की लत लग गई है और समझाने पर भी इससे अलग नहीं हो पा रहे हैं तो यह भी शादीशुदा जिंदगी को खत्म करने का संकेत हो  सकता है।

एक ही चीज पर बार-बार बहस करना
वैसे तो बहस करना पति-पत्नी के रिश्ते को मजबूत बनाती है। लेकिन बार-बार जब एक ही चीज पर बहस हो तो वो गलत होने लगता है। यह धीरे-धीरे ब्लेम गेम बन जाते हैं फिर बातचीत बंद हो जाती है। रिश्ता पूरी तरह नीरस हो जाता है। ऐसे में ये भी एक वजह तलाक की बन सकती है।

चुप्पी छा जाना
बार-बार लड़ाई के बाद एक वक्त ऐसा आता है जब पति-पत्नी चुप्पी साध लेते हैं। दोनों एक घर में एक बिस्तर पर होते हुए भी एक साथ नहीं होते हैं। एक दूसरे से नजरे चुराना, बात करने से बचना ये भी शादीशुदा जिंदगी को तबाह करने वाला संकेत है। 

और पढ़ें:

ना बेबी बंप आया और ना ही पीरियड रुका...कॉलेज गर्ल अचानक बन गई एक बेटी की मां

यहां दूसरे की पत्नी को चुराकर पुरुष बनाते हैं संबंध, तो इस जगह पर बुढ़ी महिलाएं नौजवान के साथ करती हैं SEX
 

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!