12 साल की उम्र में इस अमेरिकी एक्ट्रेस के साथ हुआ था कई बार रेप, बोलीं- उसके लिए मैं सिर्फ एक शरीर थी

आज भी ज्यादातर महिलाओं को अपनों से ही जीवन भर का दर्द मिलता है। उनके साथ अपने ही यौन शोषण करते हैं। इसी में एक नाम अमेरिकी मॉडल और एक्ट्रेस मेना सुवारी का भी है। जिन्हें बचपन में इस दर्द से गुजरना पड़ा।

रिलेशनशिप डेस्क. अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों पर राज करने वाली अमेरिकी एक्ट्रेस मेना सुवारी (mena Suvari) 12 साल की उम्र में उस दर्द से गुजर चुकी हैं जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। बचपन में उनके साथ हुए यौन शोषण की वजह से उनकी जिंदगी पूरी तरह तबाह हो गई थी। वो नशीली दवाओं की आदी हो गई थी। एक्ट्रेस ने अपनी किताब में' द ग्रेट पीस' में निजी जिंदगी से जुड़ी कई बातों का खुलासा किया है। इतना ही नहीं बुक के प्रमोशन के दौरान भी जिसे वो अबतक छुपाती आ रही थी उसके बारे में बताया। (फोटो क्रेडिट:mena Suvari/instagram)

बचपन में अदाकारा के माता-पिता अलग हो गए थे

Latest Videos

मेना सुवारी ने बुक के बारे में बताया कि मुझे खुद को जाहिर करने की जरूरत थी। मुझे आगे बढ़ने के लिए इस दर्द से निकलना जरूरी था। 43 साल की अदाकारा ने बताया कि अमेरिकन पाई में मुझे वर्जिन हीथर के रूप में, अमेरिकन ब्यूटी में एंजेला के जरिए किशोर यौन वस्तु के रूप में मुझे दिखाया गया। लेकिन मेरे साथ क्रूर यौनकरण इससे पहले ही शुरू हो चुका था। उन्होंने बताया कि वो अपने माता-पिता की सबसे छोटी और इकलौती लड़की थी। उसके पिता मनोचिकित्सक थे। शुरुआत में उनका बचपन बहुत ही खुशहाल था। लेकिन उनकी मां पिता को छोड़कर उन्हें और इनके एक भाई कोलेकर वर्जिन द्वीप समूह पर चली गई। फिर पूरा परिवार दक्षिण कैरालिना चला गया।

भाई के दोस्त ने घर में कई बार किया रेप

उन्होंने आगे बताया कि जब मैं 12 साल की थी तब बड़े भाई के एक दोस्त ने उन्हें प्रपोज किया। उन्हें लव लेटर लिखे। उसके साथ सेक्सुअल इंटीमेसी के लिए प्रोत्साहित किया। उसने मेरे साथ कई बार घर पर रेप किया। इतना ही नहीं उसने स्कूल में दूसरे लोगों को बताया कि वह (मेना) एक वेश्या थी। उसने मेरा जीवन पूरी तरह तबाह कर दिया था। मुझे उस वक्त ऐसा लगता था कि मुझे कोई बचाने वाला नहीं है।कोई भी मेरे लिए कुछ नहीं करने वाला था।

12 साल की उम्र में उसे एडल्ट की तरह ट्रीट किया गया

अदाकारा का दर्द यहीं नहीं खत्म हुआ। बार-बार रेप की वजह से उसके यूरिन मार्ग में इन्फेक्शन हुआ। जब वो डॉक्टर के पास गई तो उससे ये पूछने की बजाय उसके साथ क्या हो रहा है उसे गर्भनिरोध दवाई दी। उसके आसपास सभी वयस्क थे। उसके माता-पिता, डॉक्टर। लेकिन किसी ने बात नहीं की। मुझे लगता है कि हमें इस बारे में हमेशा बात करनी होगी। वो छोटी थी लेकिन उनके साथ लोग व्यस्क की तरह व्यवहार कर रहे थे। 

इसे भी पढ़ें:यहां दुल्हन को शादी के बाद Kiss करते हैं मेहमान, तो दूल्हे राजा को महिलाएं देती हैं चुंबन

अभिनय और मॉडलिंग के जरिए नया रास्ता चुना

इसके बाद अदाकारा को मॉडलिंग एजेंसी ने हायर कर लिया। उसे एक ऐड में कास्ट किया गया। लॉस एंजिल्स में वो अपने माता-पिता के साथ एक छोटे से अपार्टमेंट में आ गईं। एक्ट्रेस ने बताया कि उसने पाया कि  मॉडलिंग और अभिनय ने उसे अपनी भावनाओं को व्यक्त करने का एक तरीका दिया, लेकिन उसे केवल एक चीज सिखाई जो मायने रखती थी कि वह कैसी दिखती थी, और अगर वह "सेक्सी" दिखती थी, तो यह और भी बेहतर था। 

नशे में जीना शुरू कर दिया था

उन्होंने कहा कि पहले मॉडलिंग के दौरान मैं 12 साल की थी, लेकिन मुझे 18 साल का दिखाया गया। इसके बाद भी उनके साथ कई बार यौन शोषण हुआ। किताब में उन्होंने जिक्र किया है कि किस तरह अभिनय के साथ-साथ वो नशे की आदी हो गई थी। शराब, ड्रग्स का सेवन करते हुए वो नरक भरी जिंदगी से अलग होकर जीवित रहने की कोशिश कर रही थी। लेकिन धीरे-धीरे वो इन सबसे उबरी और काम पर फोकस किया। अदाकारा ने साल 2018 में प्रॉप ग्रैस माइकल होप से शादी की और उसके साथ एक साल का बेटा है। 

और पढ़ें:

गजब फैशन: 1500 में बिक रहा एक ऐसा शॉर्ट्स, लोग बोले- इसे पहने के लिए रियल Bum की जरूरत होगी

नकली पेनिस लगाकर 3 गर्लफ्रेंड के साथ किया कुछ ऐसा, 10 साल के लिए पहुंचा सलाखों के पीछे

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina