पिता की एक भूल ने 14 महीने के बच्चे की ली जान, मौत की वजह कभी नहीं करेंगे आप अपने बच्चे के साथ ऐसी गलती

Published : Jul 23, 2022, 08:20 PM IST
पिता की एक भूल ने 14 महीने के बच्चे की ली जान, मौत की वजह कभी नहीं करेंगे आप अपने बच्चे के साथ ऐसी गलती

सार

छोटे बच्चे को लेकर अक्सर ज्यादा सावधानी बरतने की लिए कहा जाता है। जरा सी चूक उसे बड़ी चोट पहुंचा सकती है। यहां तक की उसकी जान भी जा सकती है। फ्रांस में पिता की एक गलती की वजह से मासूम बच्चे की मौत हो गई।

रिलेशनशिप डेस्क. फ्रांस से एक ऐसी खबर सामने आई जिसे जानकर लोग अंदर से हिल गए। यहां 14 महीने के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। पिता की एक गलती ने ना सिर्फ उसे बल्कि एक मां को जीवन भर का गम दे दिया। जरा सोचिए एक मां पर क्या गुजरी होगी जब उसे पता चला होगा कि पति की वजह से आज उसका बच्चा उसके पास नहीं है। चलिए पूरा मामला बताते हैं, ताकि आप कभी इस तरह की गलती ना करें।

घटना दक्षिण-पश्चिम फ्रांस के बोर्डेस की है। यहां एक शख्स ने अपने 14 महीने के बच्चे को कार में बंद करके भूल गया कि उसे नर्सरी में छोड़ना है। कार बंद करके वो ऑफिस चला गया। जिसकी वजह से बच्चे की गर्मी और डिहाइड्रेशन से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि  उस वक्त तापमान 22 डिग्री सेल्सियस थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मौत की जांच शुरू कर दी है।

नर्सरी में बच्चे को नहीं देखा तो मां की बिगड़ी हालत

शख्स एयरोनॉटिक्स कंपनी Safran के एक कर्मचारी है। वो बुधवार सुबह अपने बच्चे को लेकर नर्सरी छोड़ने के लिए निकला था। लेकिन सीधे वो ऑफिस चला गया। बच्चा कार में बंद रह गया। जब उसकी मां बुधवार को नर्सरी गई बच्चे को लाने तो वो वहां नहीं था। जिसके बाद उसने पति को कॉल किया।

इसे भी पढ़ें:पुलिस की नौकरी पाते ही महिला बन गई 'विलेन', पति से बोली- तू कौन है?

कार में बच्चे की हो चुकी थी मौत

तब जाकर पति को पता चला कि वो अपने बच्चे को कार में बंद करके छोड़ दिया है।  फायर ब्रिगेड और एक एम्बुलेंस को तुरंत घटनास्थल पर बुलाया गया और शाम करीब 5 बजे बच्चे को बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। 

मृत बच्चे का परिवार सदमे में

बच्चे का एक बड़ा भाई भी है। इस वक्त सदमे की स्थिति में हैं। मां को तो बुरा हाल है ।  शहर के महापौर जीन-क्रिस्टोफ़ रौस ने कहा कि पोस्टमार्टम से ही मौत के सही कारण का पता चलेगा। वहीं बच्चे के नर्सरी में भी गम का माहौल है। नर्सरी को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है।

माता-पिता को छोटे बच्चे को लेकर ज्यादा रहना होगा सावधान

हालांकि यह लापरवाही की यह पहली घटना नहीं है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से ऐसी खबर आती है। बावजूद इसके माता-पिता अपने काम में इतना मशगूल होते हैं कि बच्चे पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। अगर घर में छोटा बच्चा है तो बहुत जरूरी है कि माता-पिता सावधान रहें।

और पढ़ें:

दूल्हा-दुल्हन खाना खाते वक्त एक दूसरे से ऐसे उलझे, Video देख बोलेंगे-How cute

कोर्ट रूम पेश होने से पहले कपल ने 3 बार किया सेक्स, CCTV देख जज भी रह गए सन्न, दी ये सजा 

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं