
रिलेशनशिप डेस्क. अमेरिका में रहने वाली 20 साल की एक खूबसूरत लड़की की डेटिंग लाइफ के लिए उसकी मां ही सबसे बड़ी रुकावट बन गई है। जो भी लड़के उससे दोस्ती बढ़ाते हैं वे असल में उसकी मां तक पहुंचने का रास्ता तलाशते हैं। हैरान करने वाली यह सच्चाई है कि अमेरिका में रहने वाली जुलिया हैच को अभी भी ब्वॉय फ्रेंड की तलाश है। जुलिया की उम्र 20 साल हो चुकी है। उसकी उम्र की तमाम सहेलियों के पास अपना अपना ब्वॉय फ्रेंड है। पर जुलिया की जिंदगी का सबसे बड़ा गम बन चुकी है खुद उसकी मां की खूबसूरती। जुलिया की मानें तो जो भी लड़का उसकी जिंदगी में आता है वह उसकी मां का आशिक बन जाता है।
टिकटॉक पर छलका जुलिया का दर्द
जुलिया ने एक टिकटॉक वीडियो के ज़रिये बताया है कि उसके लिए डेट करने का अनुभव का काफी खराब है। वीडियो के मुताबिक जो भी लड़का उससे दोस्ती बढ़ाता है उसकी दिलचस्पी असल में उसकी मां में होती है। जुलिया का यह वीडियो अब तक 16 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में जुलिया कहती हैं कि उसने जिसे भी अपनी मां की तस्वीर दिखाई वह हैरान रह गया। सबने यही माना कि बेटी से ज्यादा तो मां सुंदर है।
बेटी से ज्यादा मां से मोहब्बत क्यों ?
जुलिया बैच ने एक वीडियो जारी किया जिसमें उसके साथ मां भी दिख रही है। उसे देखकर कुछ यूजर्स ने कमेंट किया कि बेटी से ज्यादा मां हसीन है। जबकि कुछ यूजर्स ने तो उन्हें सगी मां-बेटी मानने से ही इनकार कर दिया। कुछ लोगों ने लिखा कि मां-बेटी की उम्र में कोई फर्क ही नहीं। एक ने तो यहां तक कमेंट कर दिया कि सुंदर तो दोनों हैं पर मां की खूबसूरती उम्र के साथ बढ़ती ही जा रही है।
जुलिया को अदद ब्वॉय फ्रेंड की तलाश
हालात ऐसे हो चुके हैं कि जुलिया अब पूरी तरह निराश हो चुकी हैं। अपनी मां से उसे बहुत प्यार है पर जिस तरह लोग उसे छोड़कर मां के दीवाने हो जाते हैं यही बात उसे बुरी तरह कचोटती रहती है। जुलिया की मानें तो ज्यादातर लड़के उसकी मां के करीब पहुंचने के लिए ही उससे दोस्ती करने का दिखावा करते हैं। उससे उसका दिल और दुखी हो जाता है। ऐसे में जुलिया को अभी भी एक ऐसे लड़के की तलाश है जो सिर्फ उससे प्यार करे ना कि उसकी मां से।
और पढ़ें:
दो बच्चों की मां के साथ एक साल तक भाई करता रहा 'गंदा काम', इस वजह से बहन ने साध रखी थी चुप्पी