जिस लड़की को उसने किया प्रेग्नेंट, वो निकली भाई की पुरानी महबूबा!

जिस लड़की के साथ वो शादी के बंधन में बंधने जा रहा था वो उससे एक राज छह साल से छिपा कर रखी थी। अब जब होने वाले दूल्हे को इसके बारे में पता चला तो वो समझ नहीं पा रहा है कि उसे शादी करना चाहिए या नहीं। 

रिलेशनशिप डेस्क. बड़े अरमानों से वो अपनी शादी की तैयारी कर रहा होगा। लेकिन जब उसे अपनी होने वाली मंगेतर की असलियत पता चली तो उसे होश उड़ गए। उसे समझ नहीं आ रहा है कि शादी करें कि नहीं। सोशल मीडिया पर उसने अपनी कहानी बयां की है। उसने बताया कि कैसे एक बात उसकी मंगेतर ने ढाई साल तक छुपा कर रखी।

जॉन नाम के शख्स ने  Reddit पर लिखा कि हाल ही में उसे पता चला कि उसकी मंगेतर उसके भाई की एक्स गर्लफ्रेंड रह चुकी है। जब ये बात मेरे नॉलेज में आया तो मेरे पैरों तले जमीन खिसक गई। क्योंकि उसने कभी अपने पास्ट के रिलेशनशिप का जिक्र मुझसे नहीं किया था। वो इस बात से बहुत दुखी है कि इतने लंबे वक्त तक साथ रहे, लेकिन उसने मुझे मेरे भाई के साथ रह चुके अफेयर के बारे में नहीं बताया।

Latest Videos

मंगेतर है प्रेग्नेंट

जॉन ने आगे बताया कि उसकी मुलाकात उस लड़की से ढाई साल पहले हुई थी। करीब 5 महीने पहले सगाई हुई। अब वो प्रेग्नेंट हैं। उसने आगे बताया कि घरवाले उसकी प्रेग्नेंसी की वजह से और भी जल्दी शादी के लिए दबाव बना रहे हैं। लेकिन जब उसके पास्ट रिलेशनशिप वो भी भाई के साथ पता चला तो समझ नहीं आ रहा है कि वो इस रिश्ते में आगे जाए या नहीं। हालांकि, मंगेतर और जॉन के भाई का अफेयर उनकी मुलाकात से पहले हुआ था।

ऐसे हुआ खुलासा 

भाई के साथ रिश्ते का सच कैसे सामने आया इसे लेकर जॉन बताता है कि शादी की खबर उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट की। जहां उसकी पोस्ट पर मंगेतर का एक दोस्त कनेक्टेड था। शादी की खबर को देखकर हैरान रह गया और उसने जॉन को मंगेतर की हकीकत बताई। पहले तो जॉन को उसकी बातों पर विश्वास नहीं हुआ। उसे लगा कि उसकी मंगेतर के खिलाफ साजिश कर रहा है। लेकिन जब उसने उसे चैट के स्क्रीनशॉट और कुछ तस्वीरें भेजी तब यकीन हुआ।

इस बात को लेकर जॉन ने अपने भाई से भी पूछा। जिसके बाद दोनों के बीच बहस भी हुई। भाई ने उसे इस बात का जिक्र करने से मना किया, क्योंकि वो शादीशुदा है। ऐसा करने पर उसकी जिंदगी में तूफान आ जाएगा। 

और पढ़ें:

ब्रेकअप से पहले कपल ने मनाया 'हनीमून', फिर बैग पैक कर निकल पड़े अपने-अपने रास्ते

यहां लड़के कुंवारी लड़कियों से नहीं करते शादी, होने वाली दुल्हन को गैर-मर्द से करना पड़ता है SEX

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी