दो बच्चों की मां के साथ एक साल तक भाई करता रहा 'गंदा काम', इस वजह से बहन ने साध रखी थी चुप्पी

Published : Aug 02, 2022, 07:21 PM IST
दो बच्चों की मां के साथ एक साल तक भाई करता रहा 'गंदा काम', इस वजह से बहन ने साध रखी थी चुप्पी

सार

भाई-बहन का रिश्ता दुनिया का पवित्र रिश्ता माना जाता है। लेकिन कुछ लोग इस रिश्ते को शर्मसार करते रहते हैं। भोपाल से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है जिसमें एक शादीशुदा बहन भाई के चंगुल में ऐसे फंसी की एक साल तक निकलना मुश्किल हो गया था।

रिलेशनशिप डेस्क. भाई-बहन का रिश्ता पाक होता है। लेकिन भोपाल से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने इस रिश्ते पर सवाल खड़ा कर दिया है। यहां एक शादीशुदा महिला के साथ उसके भाई ने शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम दिया। हालांकि महिला का भाई सगा नहीं बल्कि गुरु भाई था। जो एक साल तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा।

दो बच्चों की मां के साथ भाई के रेप किए जाने की यह खबर कोलार इलाके से सामने आई है। 27 साल की महिला जो सीहोर की रहने वाली है वो अपने पति और दो बच्चों के साथ कोलार इलाके में रहती थी। गुरुभाई होने के नाते गौरव नाम का शख्स महिला के घर आता-जाता था। लेकिन एक दिन जब महिला के पति और बच्चे घर पर नहीं थे तब गौरव वहां पहुंचा।मौके का फायदा उठाते हुए हैवान भाई ने उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और अश्लील फोटो क्लिक कर लिए। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से कराने की बात कही तो उसने तस्वीर दिखाकर बहन का मुंह बंद कर दिया। उसने कहा कि अगर जुबान खोली तो यह अश्लील फोटो वायरल कर देगा।

एक साल तक ब्लैकमेल कर बनाता रहा शिकार

पीड़ित महिला का कहना है कि गौरव की धमकी की वजह से वो चुप रह गई। लोकलाज के डर की वजह से वो अपने साथ हुए ज्यादती के बारे में किसी को बता नहीं पाई। इसके बाद गौरव अक्सर आता और उसे हवस का शिकार बनाता था। लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए इसका विरोध किया। सोमवार रात (1 जुलाई) की रात को जब गौरव ने उसके साथ रेप किया तो वो पति को सारी बात बता दी । इसके बाद पति संग थाने पहुंचकर गुरु भाई के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

इसे भी पढ़ें:मंगेतर के साथ सेक्स के दौरान 47 साल के शख्स की मौत, वजह जान नहीं करेंगे आप कभी ऐसी भूल

आरोपी भाई फरार 

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी गौरव की तलाश में जुट गई है। आरोपी भी सीहोर का रहने वाला है। रिश्ते को शर्मसार करने वाली यह पहली घटना नहीं है। आए दिन इस तरह की खबर सामने आती है। जरूरी है कि महिला ऐसे किसी भी इंसान पर भरोसा ना करें जो उसके स्वभाव से वाकिफ ना हो। 

और पढ़ें:

इन 3 हालातों में पत्नी के साथ नहीं करना चाहिए सेक्स, सर्वे में सामने आई दिलचस्प जानकारी

भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी की वेकेशन स्पेशल बिकिनी फोटोज देख, आप भी खरीदने को मचल उठेंगी

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं