पहले 19 साल की बेटी को जमीन पर पटका, फिर 2 बार कार से कुचला, हैवान पिता की करतूत जान कांप जाएंगे आप

Published : Jul 19, 2022, 12:08 PM IST
पहले 19 साल की बेटी को जमीन पर पटका, फिर 2 बार कार से कुचला, हैवान पिता की करतूत जान कांप जाएंगे आप

सार

कहते हैं बाप बेटी को सुरक्षित रखने के लिए क्या कुछ नहीं करता है। उसके आसपास भटकने वाले खतरे को खुद के ऊपर ले लेता है। लेकिन 44 साल का पिता इतना बेरहम निकला कि खुद अपनी बेटी को मार डाला। 

रिलेशनशिप डेस्क. अपने पापा की ऊंगली पकड़कर उसने चला सीखा होगा। खुद को उनके साये में महफूज पाती होगी। लेकिन उसे नहीं पता था कि 19 साल बाद जन्मदाता ही उसकी जिंदगी को छीन लेंगे। वो भी बिना कसूर के। कहानी यूके की है, जहां 44 साल के निगेल माल्ट ने अपनी 19 साल की बेटी लॉरेन माल्ट को कुचल कर मार दिया। 

19 साल की बेटी पर चढ़ाया कार

नॉरफॉक के वेस्ट विंच में लड़की अपनी मां और छोटे भाई-बहन के साथ रहती थी। वहीं निगेल माल्ट अलग रहते थे। बताया जा रहा है कि निगेल माल्ट इतने गुस्से में थे कि वो अपनी 19 साल की बेटी को जमीन पर पटक दिया और दो बार उसके शरीर पर कार चढ़ा दी। जिसमें लड़की बुरी तरह से जख्मी हो गई। अस्पताल में जब उसे ले जाया गया तो डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था।

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन इश्क के चक्कर में बर्बाद हो गई लड़की, पहले गंवाये 9 लाख रुपए, फिर फोन आने लगा- मेरे साथ चलोगी क्या

पत्नी और उसके प्रेमी को देख गुस्से में था शख्स

द मिरर के मुताबिक निगेल माल्ट की अपनी पत्नी और उसके प्रेमी आर्थर मार्नेल के साथ बहस हुई थी। इस दौरान उन्होंने मिसेज माल्ट के प्रेमी को धमकी भी दी थी। इस दौरान उसकी बेटी वहीं थी। गुस्से में माल्ट ने बेटी को गिरा दिया और कार चढ़ा दी। पोस्टमॉर्टम में पता चला कि उसकी मौत छाती और पेट में गंभीर चोट लगने से हुई है।

कोर्ट ने माल्ट को पाया दोषी

हालांकि माल्ट ने कहा कि उसने अपनी बेटी को जानबूझकर नहीं मारा। बल्कि ये एक दुर्घटना थी। बताया जा रहा है कि माल्ट घटना वाले दिन अपनी पत्नी से मिलने उस दुकान पर गया था जहां वो काम करती थी। लेकिन वो घर जा चुकी थी। इसके बाद वो अपनी पत्नी को 19 कॉल किए। जब जवाब नहीं मिला तो वो घर पहुंच गया। वहां पर उसकी पत्नी के साथ उसका प्रेमी भी था। यहां पर दोनों को एक साथ देखकर आग बूबला हो गया और पत्नी के प्रेमी पर हमला किया। इस दौरान उसकी बेटी ने पुलिस को बुलाने की बात कही। जिससे वो और भड़क गया और बेटी को मार डाला।

कोर्ट ने माल्ट को बेटी की हत्या में दोषी पाया है और सजा की तारीख का ऐलान अगस्त में करने की बात कही गई है।

और पढ़ें:

7 साल के इंतजार के बाद घर में आई थी खुशियां, 4 महीने के बच्चे को पापा की गोद से उठा ले गया वो 'शैतान'

PREV

Recommended Stories

पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द
माता-पिता ने रखा ऐसा नाम कि लड़की बोली- जन्म लेने की ‘सजा’ मिली