जल्दबाजी में ब्रेकअप ना करें, हर तरह से होता है नुकसानदेह

बहुत से लोग रिलेशनशिप में होते हुए छोटी-छोटी बातों पर ब्रेकअप करने को तैयार हो जाते हैं। इसका असर ठीक नहीं होता। इससे बचने की कोशिश करनी चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 9, 2019 8:16 AM IST / Updated: Sep 09 2019, 01:48 PM IST

लाइफस्टाइल डेस्क। रिलेशनशिप में समस्याओं का आना कोई बड़ी बात नहीं है। छोटी-छोटी समस्याएं आती ही रहती हैं, उनका सामना करना चाहिए। यह देखने की कोशिश करनी चाहिए कि कौन-सी बातें आपके रिश्ते को खराब कर रही हैं। कहा गया है कि सच्चा प्यार मुश्किल से मिलता है और इसे दुनिया की गलत नजरों से बचाना पड़ता है। ऐसे लोगों की कमी नहीं जो यह चाहेंगे कि आपके बीच तनाव पैदा हो और आप अलग हो जाएं। फिर इसका फायदा वे कई तरह से उठाने की कोशिश करेंगे। इसलिए आपको अपने हिसाब से चलना होगा। करीबी से करीबी दोस्त भी आपकी लव लाइफ में रोड़ा बन सकता है।

1. एक-दूसरे पर भरोसा करें
प्यार में भरोसे से बढ़ कर दूसरी कोई चीज नहीं। अगर आपको खुद पर और अपने साथी पर भरोसा है, तो फिर दुनिया की कोई ताकत आपको एक-दूसरे से जुदा नहीं कर सकती। अगर कभी किसी तरह का कोई शक-शुबहा हो तो उसके बारे में साफ-साफ बात कर लेनी चाहिए, न कि रिश्ते को एक झटके में तोड़ देना चाहिए।

2. रिश्ते को और बेहतर बनाएं
कई बार जब लगे कि स्थितियां अच्छी नहीं हैं तो आपको रिश्ते को और भी बेहतर बनाने की कोशिश करनी होगी। जैसे आप किसी पौधे की सिंचाई करते हैं, उसकी देख-रेख करते हैं, उसे मौसम के उतार-चढ़ाव से बचाते हैं, ठीक वैसे ही आपको अपने प्यार को बचाने की जरूरत होती है।

3. समर्पण है बड़ी चीज
अगर आप एकृ-दूसरे के प्रति समर्पित हैं तो इससे बड़ी चीज और कोई नहीं हो सकती। सच्चे प्यार में समर्पण का भाव होता है। जहां समर्पण होता है, वहां बड़ी से बड़ी मुश्किलें भी इंसान के आगे घुटने टेक देती हैं। इसलिए जब भी आपके बीच कोई समस्या आए, आप यह सोचें कि आपका प्यार ईश्वर का वरदान है। इसमें ब्रेकअप के लिए कोई जगह नहीं है।

4. कठिन समय में और मजबूती दिखाएं
अगर आपकी लव लाइफ में कोई समस्या आई हो तो ऐसे वक्त में और भी मजबूती दिखाएं और एक-दूसरे का साथ दें। इस बात को समझें कि किसी भी परेशानी को मिल-जुल कर ही हल किया जा सकता है। ब्रेकअप किसी समस्या का समाधान नहीं है, बल्कि इससे नई तरह की समस्याएं पैदा होंगी और जिंदगी में जहर घुल जाएगा।   

   
 

Share this article
click me!