क्या ब्रेकअप के बाद भी बने रहना चाहते हैं दोस्त, पहले जान लें ये 5 बातें

कई बार ब्रेकअप होने के बाद भी पार्टनर्स में एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्शन बना रहता है और वे आपस में कम से कम दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हैं। यह बहुत आसान नहीं होता। लेकिन रिलेशनशिप में नहीं रहने के बावजूद दोस्ती निभाई जा सकती है। 
 

रिलेशनशिप डेस्क। कई बार ब्रेकअप होने के बाद भी पार्टनर्स में एक-दूसरे के प्रति अट्रैक्शन बना रहता है और वे आपस में कम से कम दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हैं। यह बहुत आसान नहीं होता। लेकिन रिलेशनशिप में नहीं रहने के बावजूद दोस्ती निभाई जा सकती है। वैसे, ब्रेकअप के बाद दोस्ती रखने की इच्छा तभी होती है जब आप पार्टनर के बिना अपनी जिंदगी में कोई कमी महसूस करते हैं। शायद आप यह महसूस करते हों कि ब्रेकअप का फैसला ठीक नहीं था। यह भी हो सकता है कि रिश्ता टूटने के दर्द से आप उबर नहीं पा रहे हों। बहरहाल, ब्रेकअप के बाद भी आप पार्टनर के साथ दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हैं, तो कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा। सबसे पहली और बड़ी बात तो यह है कि क्या आपसे अलग हो चुका पार्टनर भी ऐसा चाहता है। जानें कुछ खास बातें, जिन पर ध्यान देना जरूरी है।

1. जल्दबाजी न करें
ब्रेकअप के बाद कई लोगों को बहुत अकेलापन महसूस होता है। उनके मन में एक असुरक्षा का भाव भी बना रहता है। पार्टनर के साथ बिताए हसीन लम्हे भी याद आते हैं, लेकिन साथ ही वे कड़वी बातें भी दिलो-दिमाग से नहीं निकलतीं, जिनकी वजह से ब्रेकअप की नौबत आ गई। इसलिए दोस्ती का प्रपोजल रखने के पहले खुद को थोड़ा वक्त दें। सभी बातों पर सोच-विचार कर लें। मन में थोड़ी भी कड़वाहट हो तो दोस्ती का रिश्ता भी नहीं चल सकता। इसके साथ ही खुद से यह सवाल पूछें कि जब ब्रेकअप हो गया तो दोस्त क्यों बने रहना चाहते हैं।

Latest Videos

2. क्या पार्टनर है तैयार
ब्रेकअप के बाद सिर्फ आपके चाहने से दोस्ती नहीं हो सकती, सवाल है कि आपसे जुदा हो चुका पार्टनर इसके लिए तैयार है या नहीं। अगर उसके दिल में भी दोस्ती बनाए रखने की इच्छा है, तब तो आप कोशिश कर सकते हैं। लेकिन अगर आपका पार्टनर इंगेज हो चुका हो तो उसे उसके हाल पर छोड़ दें। ज्यादा पीछे नहीं पड़े।

3. किसी खास मौके पर करें विश 
ब्रेकअप के बाद भी दोस्ती का रिश्ता रखना चाहते हों तो किसी खास मौके जैसे बर्थडे पर मैसेज भेज कर विश करें और गिफ्ट भेजें। किसी त्योहार पर भी बधाई दें। फिर देखें कि इसका कैसा रिएक्शन रहता है। अगर रिएक्शन पॉजिटिव हो तो दोस्ती की बात कर सकते हैं।

4. अपने बारे में सारी बातें न बताएं
जब आप रिलेशनशिप में थे तो आपनी सारी बातें पार्टनर से शेयर करते थे। लेकिन दोस्ती करने के लिए जरूरी नहीं कि आप अपनी सारी बातें बताएं। हो सकता है, आपके एक्स को इसमें कोई दिलचस्पी न हो। अगर आपका किसी के साथ नया रिलेशन बन रहा हो तो इसके बारे में भी बताना सही नहीं होगा। अपनी बातों को सीक्रेट रखने की आदत डालें।

5. एक्स से फिजिकल इंटिमेसी से बचें
कई बार जब एक्स पार्टनर एक-दूसरे से मिलते हैं तो अपनी भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रख पाते और उनके बाच फिजिकल रिलेशन बन जाते हैं। इससे बचने की कोशिश करें। ऐसा करने पर संबंध और उलझ जाते हैं। मिलने पर सहज व्यवहार करें।  

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM