बड़े भाई की प्रेमिका पर आया छोटे भाई का दिल, बनाया अवैध संबंध तो मिली मौत !

सार

भाई-भाई के रिश्ते में शिकवे और शिकायत का दौर चलता रहता है। लेकिन दोनों के बीच बेपनाह मोहब्बत भी होता है। लेकिन यह रिश्ता तब टूट जाता है जब इनके बीच संपत्ति या फिर वर्चस्व की लड़ाई आ जाती है।

रिलेशनशिप डेस्क.भाई-भाई का रिश्ता सबसे मजबूत माना जाता है। कहते हैं जिस परिवार में भाइयों के बीच एकता होती है वो घर स्वर्ग सा सुंदर बन जाता है। हालांकि इस रिश्ते में कई ऐसे मोड़ भी आते हैं जब तनाव बढ़ जाता है। कभी संपत्ति विवाद का मामला तो कभी वर्चस्व की लड़ाई इस रिश्ते के आड़े आ जाती है। तमाम शिकवे-शिकायतों के बावजूद मुसीबत के वक्त में यह रिश्ता चट्टान की तरह साथ खड़ा होता है। पर उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में जो हुआ उसने सबको सकते में डाल दिया। 

औरत के चक्कर में रिश्ते का खून 

Latest Videos

मामला अंबेडकरनगर के हंसवर इलाके का है जहां हरसंभार गांव में रहने वाले दो भाइयों के बीच आ गई एक औरत। दरअसल बड़े भाई दिलीप यादव को गांव की ही एक औरत से इश्क हो गया। दोनों के बीच गहरे संबंध बन गए। इसी दौरान छोटे भाई  संदीप यादव  का भी उसी औरत पर दिल आ गया। हद तो तब हो गई जब दोनों भाइयों का एक ही औरत से अवैध संबंध हो गया। जब बड़े भाई को छोटे भाई का यह सच पता चला तो उसका खून खौल उठा और उसने रच दी खौफनाक साजिश।

इसे भी पढ़ें:यहां दुल्हन को शादी के बाद Kiss करते हैं मेहमान, तो दूल्हे राजा को महिलाएं देती हैं चुंबन

भाई के गले पर भाई ने फेरा चाकू

छोटे भाई को अपने प्रेम संबंध के रास्ते से हटाने के लिए बड़े भाई ने दो दोस्तो का सहारा लिया। रात में धोखे से उसे गांव के बाहर बुलाया और बड़ी बेरहमी से उसका गला रेत दिया। इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए उसने गांव के दो निर्दोष लोगों के खिलाफ कत्ल का मामला दर्ज करवा दिया। उनमें से एक को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से तफ्तीश की तो हत्या की यह खौफनाक वजह सामने आ गई। 

ऐसे भाई से तो दुश्मन भला

पुलिस ने हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर जेल तो भेज दिया लेकिन अब पूरे इलाके में इस वारदात की चर्चा है। एक हंसता-खेलता परिवार सिर्फ अवैध संबंध की वजह से बर्बाद हो गया। भाई-भाई का रिश्ता प्यार और भरोसे का होता है लेकिन हवस की आग ने इस रिश्ते को ही खाक कर दिया।

और पढ़ें:

12 साल की उम्र में इस अमेरिकी एक्ट्रेस के साथ हुआ था कई बार रेप, बोलीं- उसके लिए मैं सिर्फ एक शरीर थी

गजब फैशन: 1500 में बिक रहा एक ऐसा शॉर्ट्स, लोग बोले- इसे पहने के लिए रियल Bum की जरूरत होगी

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट