पहले छात्र से प्रेग्नेंट हुई एक्स टीचर अब खुद को क्यों करना चाहती है नीलाम-जानें वजह

पहले तो टीचर से बन गई एडल्ट मॉडल...फिर छात्र के साथ संबंध बनाकर हो गई प्रेग्नेंट, अब वो खुद को नीलाम करना चाहती है। 2 बच्चों की मां अजनबियों के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर खूबसूरत बेबी पैदा करना चाहती है। पढ़कर हैरान हो गई ना, चलिए पूरी कहानी  बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में रहने वाली एमी कुप्स (Amy Kupps) लगातार सुर्खियों में रहती हैं। पिछले दिनों अपने एक्स स्टूडेंट के साथ 'वन नाइट स्टैंड' को लेकर चर्चा में थी। वो अपने एक्स छात्र से प्रेग्नेंट हो गई थी। अब वो ये कहकर सबको हैरान कर दिया है कि वो खुद को बतौर सरोगेसी नीलाम करना चाहती हैं। वो खूबसूरत आबादी फैलाना चाहती हैं। इसलिए वो अपने शरीर को नीलाम करना चाहती हैं।

33 साल के एमी कुप्स पहले टीचर थी इसके बाद वो ओनली फैन स्टार बन गई। बोल्डनेस से भरपूर एमी बताती हैं कि पुरुष लगातार मुझसे अपने बच्चे पैदा करने के लिए कह रहे हैं। 8 महीने की प्रेग्नेंट एक्स टीचर खुद को प्राउड मिस्ट्रेस और गृहिणी कहती है वो ज्यादा बच्चे पैदा करने की ख्वाहिश रखती हैं। कुप्स ने कहा,'मैं एक सरोगेट बनना चाहती हूं और अजनबियों के साथ बड़े पैमाने पर सुंदर बच्चे पैदा करना चाहती हूं।'एमी ओनलीफैन और अपने हॉट फोटो बेचकर हर महीने 18 लाख 14 हजार से ज्यादा कमाती है। 

Latest Videos

अजनबियों के साथ खूबसूरत बच्चे पैदा करने की योजना

दो बच्चों की मां ने कहा कि वह दूसरे मर्दों के साथ संपर्क बनाकर ज्यादा से ज्यादा खूबसूरत बच्चे पैदा करने की योजना बना रही है।वो कहती हैं कि मुझे हर समय पुरुषों के बच्चे पैदा करने के प्रस्ताव मिलते हैं, न केवल बैचलर बल्कि विवाहित पुरुष भी मुझे ऐसा करने के लिए कहते हैं। मुझे लगता है कि दुनिया एक बेहतर जगह होती अगर लोग खूबसूरत होते और मेरे जीन के होते। मैं निश्चित तौर पर अपनी खूबसूर आंखों, बालों और मजबूत चेहरे की विशेषताओं, हाई मेटाबॉलिज्म और तेज दिमाग को आगे बढ़ाऊंगी। वो आगे कहती हैं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आदमी बदसूरत है, अगर मैं उसकी मां हूँ तो बच्चा सुंदर होगा।

दुनिया को खूबसूरत बच्चे देना चाहती हूं

दुनिया की आबादी को अपने "सुंदर" जीन के साथ प्रदान करने के लिए, कुप्स का कहना है कि जो मेरे शरीर को नीलाम रखने के लिए सबसे ज्यादा बोली लगाएगा उसके बच्चे की मां बनेंगी। वो कहती हैं कि वो बहुत सारे बच्चे पैदा करना चाहती हैं। लेकिन 25 से ज्यादा नहीं। इतना ही नहीं वो आगे कहती हैं कि जब खूबसूरत बच्चे होंगे तो उनके बच्चे भी सुंदर होंगे और यह सिलसिला चलता रहेगा। वो कहती हैं कि यह सिर्फ पैसे कमाने के बारे में नहीं हैं बल्कि दुनिया को खूबसूरत बनाने को लेकर है।

एडल्ट तस्वीरें बेचने पर टीचर की नौकरी गई थी हाथ से

पूर्व-शिक्षक ने पहली बार 2021 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उनके पूर्व पति ने यह बताया कि वह OnlyFans पर तस्वीरें और वीडियो बेच रही है। जिसके बाद उसे टीचर की नौकरी से निकाल दिया गया। जुलाई में वो अपने एक छात्र के साथ संबंध बनाकर प्रेग्नेंट होने को लेकर चर्चा में थी।

और पढ़ें:

पुरुषों को अपने ऑर्गेज्म से हो सकती है एलर्जी, कई खतरनाक लक्षण दे सकते हैं दिखाई, स्टडी में खुलासा

ब्लैक डायरी: होटल में एक्स गर्लफ्रेंड के साथ हुआ कुछ ऐसा, राज खुलेगी तो बिखर जाएगी जिंदगी

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश