हर-हर शंभू गाने वाली फरमानी नाज की दर्दनाक कहानीः मारपीट-गालियां और टॉर्चर..फिर एक दिन टूट गया सब्र का बांध

फरमानी नाज हर हर शंभू गाकर एक समुदाय के निशाने पर आ गई तो दूसरे समुदाय के दिलों में बस गई हैं। अपने दो साल के बेटे के लिए कभी संगीत का बड़ा मंच छोड़ने वाली फरमानी की मैरेज लाइफ एक डरावने सपने जैसा था जिसे वो खुद बयां करती हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. यूपी के मुजफ्परपुर के एक गांव मोहम्मदपुर में पैदा हुई फरमानी नाज (farmani naaz) के कई सपने थे। जो एक-एक कर के टूटते गए। लेकिन एक गाने ने उनके सपनों को पर दे दिया है। 'हर हर शंभू' गाना गाकर वो अपने समुदाय के निशान पर भले ही आ गई हों लेकिन वो लाखों दिलों में बस गई हैं। उनकी आवाज हर जगह गूंज रही हैं। खूबसूरत आवाज रखने वाली फरमानी की जिंदगी काफी दर्द से भरी है। 19 साल की उम्र में उनकी शादी हो गई थी। इसके बाद जो कुछ हुआ वो काफी खौफनाक था।

पति हर रोज मारपीट और गाली गलौच करता था

Latest Videos

छह भाई-बहनों में चौथे नंबर की फरमानी नाज एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि वो 8वीं क्लास तक पढ़ी हैं। साल 2018 में उनकी शादी हो गई थी। शादी को लेकर उनके कई सपने थे। जो ससुराल जाते ही टूट गए। उन्होंने बताया कि शादी के कुछ वक्त बाद ही पता चल गया कि मेरे पति की जिंदगी में कोई और महिला है। वो हर दिन मेरे साथ गाली गलौच और मारपीट करते थे। मैंने कई बार बात करने की कोशिश की लेकिन उसने कभी मेरी नहीं सुनी। नाज की मानें तो ससुराल में किसी ने उसके साथ प्यार से बातचीत नहीं की।

बेटे के पैदा होने के बाद और बढ़ गया था टॉचर का दौर

शादी के कुछ दिन बाद फरमानी नाज का बेटा हुआ।  लेकिन वो शारीरिक रूप से स्वस्थ्य नहीं था। बच्चे के नाक -मुंह में एक ही छेद था। बच्चे के देखने के बाद ससुरालवालों का गुस्सा फरमानी पर ही फूटा। वो पहले से भी ज्यादा उसे टॉर्चर करना शुरू कर दिए थे। वो मायके से रुपए मांगने को कहते थे। जबकि मेरे मायके की माली हालत खुद ही बहुत खराब थी। मेरे साथ रोज मारपीट होती थी। एक दिन सब्र टूट गया और बच्चे साथ मायके आ गई।

यूट्यूब चैनल का मिला सहारा 

सिंगर की मानें तो उसके पति ने बिना तलाक दिए किसी और महिला से शादी कर लिए। मायके की माली हालत ठीक नहीं थी तो मेरे पास एक दो गहने पड़े थे उसे बेचकर कुछ दिन तक बच्चे के खानेपीने का इंतजाम किया। फरमानी अच्छा गाती थी। उनके ताऊ का बेटा भूरा ढोलक एक यूट्यूब के लिए गाना रिकॉर्ड करता था। उसने फरमानी को गाना गाने के लिए प्रेरित किया। इसके बाद फरमानी की मां ने यूट्यूब पर म्यूजिक चैनल चलाने वाले मालिक राहुल मुलहेड़ा से बातचीत की और बोली की मेरी बेटी अच्छा गाती है, लेकिन वो फ्री में काम नहीं कर पाएगी। जिसके बाद राहुल ने फरमानी की आवाज सुनी और 25हजार की सैलरी पर अपने यहां काम पर रख लिया। इतना ही नहीं उसने बच्चे के इलाज का खर्च भी देने का वादा किया।

इसके बाद फरमानी गाना गाती गई और यूट्यूब पर फेमस होती गई। उसके व्यूज बढ़ते गए। जिसके बाद राहुल ने चैनल का नाम बदलकर 'फरमानी नाज सिंगर’ कर दिया।  इसके बाद फरमानी के कदम बढ़ते गए।

शादी एक खौफनाक सपने जैसा है अब, संगीत पर रहेगा फोकस

फरमानी  इंडियन आइडियल के मंच तक भी पहुंची। शो के जज को उनका गाना पसंद भी आया। लेकिन बेटे की तबीयत खराब होने पर वो वापस लौट आईं। उनके बेटे का ऑपरेशन हुआ और वो पूरी तरह ठीक हो गया है। कहते हैं ना कि अगर इरादा मजबूत हो तो कोई भी बाधा बढ़ते कदम को रोक नहीं सकती है। फरमानी अभी 24 साल की हैं और दूसरी शादी के सवाल पर उनका कहना है कि वो अभी इसके बारे में नहीं सोचेंगी। शादी उनके लिए एक खौफनाक सपने  जैसा है। अभी वो अपने सिंगिंग पर फोकस करेंगी।

और पढ़ें:

नो क्लॉथ हनीमून की है चाहत, तो दुनिया का ये शहर है बेस्ट, यहां ड्रेस पहनने पर लगता है जुर्माना

वक्त से पहले बेटी हो रही है जवान, तो माता-पिता को 3 बातों का रखना होगा खास ख्याल

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar