किसी भी रिलेशनशिप की बुनियाद भरोसे पर ही टिकी होती है। आपके पार्टनर को आप पर कितना भरोसा है, यह उसके व्यवहार से ही पता चल सकता है। अगर पार्टनर्स के बीच परस्पर विश्वास नहीं हो तो रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता। वहीं, आंख मूंद कर किसी पर भरोसा करना भी कई बार घातक साबित होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क। किसी भी रिलेशनशिप की बुनियाद भरोसे पर ही टिकी होती है। आपके पार्टनर को आप पर कितना भरोसा है, यह उसके व्यवहार से ही पता चल सकता है। अगर पार्टनर्स के बीच परस्पर विश्वास नहीं हो तो रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता। वहीं, आंख मूंद कर किसी पर भरोसा करना भी कई बार घातक साबित होता है। पता चले कि आप अपने पार्टनर के लिए पूरी तरह से न्योछावर हैं, वहीं आपको अंधेरे में रख कर वह किसी और से भी प्यार की पींगे बढ़ा रहा है। ऐसी बातें छुपी नहीं रहतीं। एक न एक दिन खुल ही जाती हैं और जब ऐसा होता है, तो समझा जा सकता है कि किसी को कितना सदमा पहुंचता है। बहरहाल, कुछ ऐसी बातें हैं, जिनसे पता चल सकता है कि आपका पार्टनर कितना भरोसेमंद है।
1. फीलिंग्स शेयर करना
अगर आपका पार्टनर अच्छी या बुरी, किसी भी तरह की फीलिंग्स को आपके साथ शेयर करता है तो आप समझ सकते हैं कि वह भरोसेमंद है। जो लोग ज्यादातर चुप्पी साधे रखते हैं या सिर्फ काम की ही बातें करते हैं, वे ज्यादा भरोसेमंद नहीं होते। ऐसे लोग अक्सर मतलब निकालने वाले होते हैं। रोमांटिक रिलेशनशिप में भी ऐसे लोग ज्यादा नहीं खुलते, बल्कि पार्टनर से फिजिकल इंटिमेसी तक ही मतलब रखते हैं। ऐसे लोग कभी भी धोखा दे सकते हैं।
2. कोई बात छुपाता नहीं
अगर आपका पार्टनर आपसे कोई भी बात नहीं छुपाता और आपको अपना राजदार बनाता है तो आप उस पर भरोसा कर सकते हैं। कई लोग जरूरत भर की ही बात करते हैं। कई बार तो पूछने पर भी वे कह देते हैं कि यह तुम्हारे काम की बात नहीं या यह जानकर तुम क्या करोगे। ऐसे लोग भरोसेमंद नहीं हो सकते। ये प्यार में कभी भी सच्चे साथी नहीं बन सकते। ऐसे लोग बहुत नाप-तोल कर रिश्ते बनाते हैं।
3. सहज व्यवहार करे
प्यार के रिश्ते में कोई औपचारिकता नहीं होती। सामान्य परिचितों और दोस्तों के बीच कई तरह की फॉर्मिलिटीज करनी पड़ती हैं, पर पार्टनर्स के बीच ऐसा नहीं होता। अगर आपका पार्टनर बातचीत करते हुए औपचारिकता दिखाता हो या आपकी बातों के सवाल देने के पहले सोचने लगता हो तो समझें कि वह दिल से आपसे जुड़ा नहीं है।
4. ज्यादा टोकाटाकी नहीं करना
भरोसेमंद पार्टनर किसी बात को लेकर ज्यादा टोकाटाकी नहीं करते। उन्हें एक-दूसरे पर विश्वास होता है। वे बेवजह के सवाल नहीं करते। ऐसा वे लोग करते हैं जो शक्की मिजाज के होते हैं। ऐसे लोग खुद ही गलत सोच रखने वाले होते हैं, इसलिए उन्हें अपने पार्टनर पर शक होता है। ऐसे लोगों से रिश्ता लंबा नहीं चल सकता।
5. प्राइवेसी में दखल नहीं देता
पार्टनर्स की भी एक प्राइवेसी होती है। उनकी निजी जिंदगी में ज्यादा दखल देने वाले लोग भी भरोसेमंद नहीं होते। उन्हें हमेशा इस बात की फिक्र रहती है कि उनका पार्टनर कहां जा रहा है, क्या कर रहा है, किससे बातचीत कर रहा है और उनसे उसके संबंध कैसे हैं। कई बार इन सबके बारे में पूछ-पूछ कर वे अपने पार्टनर को आजिज कर देते हैं। ऐसे लोग दरअसल रिलेशनशिप को लेकर इनसिक्योर फील करते हैं।