कोरोना में गर्लफ्रेंड से नहीं हो पा रही मुलाकात, ये टिप्स आपकी कर सकती हैं मदद

Published : Apr 16, 2021, 08:11 PM IST
कोरोना में गर्लफ्रेंड से नहीं हो पा रही मुलाकात, ये टिप्स आपकी कर सकती हैं मदद

सार

रिलेशनशिप डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देश में पैर पसार चुका है। कई लोगों की जिंदगी छीन लीं तो लाखों जिंदगियां अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहीं हैं। कोरोना का कहर और फिर क्वारंटीन पीरियड या फिर कर्फ्यू ने दो दिलों के बीच दूरी बना दी है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। जो लोग वीकेंड पर कोरोना की वजह से नहीं मिल पाएंगे जिनकी कई सारी डेट पेंडिंग हो गई हैं तो वे कुछ इन टिप्स के जरिए अपने पार्टनर को खुश भी कर सकते हैं और बीच की दूरियों को कम कर सकते हैं। 

रिलेशनशिप डेस्क। वैश्विक महामारी कोरोना पूरे देश में पैर पसार चुका है। कई लोगों की जिंदगी छीन लीं तो लाखों जिंदगियां अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझ रहीं हैं। कोरोना का कहर और फिर क्वारंटीन पीरियड या फिर कर्फ्यू ने दो दिलों के बीच दूरी बना दी है। तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। जो लोग वीकेंड पर कोरोना की वजह से नहीं मिल पाएंगे जिनकी कई सारी डेट पेंडिंग हो गई हैं तो वे कुछ इन टिप्स के जरिए अपने पार्टनर को खुश भी कर सकते हैं और बीच की दूरियों को कम कर सकते हैं। 

वीडियो कॉल पर करें दिल की बात 
कोरोना काल में परेशान मत होइये। सिर्फ टेक्नोलोजी का यूज करिए। और अपने पार्टनर को वीडियो कॉल करिए। आप घर से कितनी भी दूर हैं वीडियो कॉल पर उनके पास होने के एहसास ही होगा। कोरोना काल में अपने पार्टनर से बात करने का ये सबसे बढ़िया और सही तरीका है। 

मोबाइल से सुलझाएं हर उलझन 
अपने पार्टनर को हर छोटी छोटी बात बताने का मन करता है। लेकिन कोरोना आपको मिलने नहीं दे रहा तो फोन है आपकी बातों का सबसे बढ़िया जारिया। फोन उठाइये नंबर डालय करें और जी भर कर बातें करें। हालांकि ये भी सही है कि जो मजा मिलकर बात करने में हैं वो मजा फोन पर बात करने में कहां लेकिन इस कोरोना काल में फोन आपके गिले शिकवे दूर कर सकता है। 

शहर में कर्फ्यू और रूठा है पार्टनर 
आपके पास फोन है लेकिन पार्टनर रूठा हुआ है और फोन नहीं उठा रहा, मैसेज का रिप्लाई नहीं कर रहा और वीडियो कॉल भी नहीं रिसीव कर रहा। मजबूरी ऐसी की इस कोरोना काल में आप मिल भी नहीं सकते हैं। तो रूठे हुए पार्टनर को अपना प्यार जताने के लिए ऑनलाइन गिफ्ट भेजें। गिफ्ट के साथ एक मैसेज भी भेज सकते हैं। गिफ्ट कुछ भी हो सकता है। कोई बुके उनके पसंद की कोई डिश। 

स्टेटस से रिश्ते में बना रहेगा प्यार 
प्यार निभाने के लिए जताना जरूरी है। अगर आप उन्हें मिस कर रहे हैं तो कोई अच्छा सा प्यार भरा स्टेटस वाट्सअप पर लगा कर आप अपनी फीलिंग बता सकते हैं। प्यार में बड़ी नहीं छोटी छोटी चीजें खुशियां देती हैं। 
 

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं