अगर आपका पार्टनर भी बात-बात पर करता है गुस्सा, तो उसे हैंडल करने के लिए जानें ये आसान टिप्स

किसी भी रिश्ते में लड़ाई झगड़ा होना आम बात है, लेकिन कई बार किसी एक शख्स के अत्यधिक गुस्सैल होने से रिश्ता टूटने की कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे भी गुस्सैल पार्टनर को हैंडल कैसे किया जाए आइए हम आपको बताते हैं।

Deepali Virk | Published : Jan 16, 2023 3:23 AM IST

रिलेशनशिप डेस्क : क्या आपका पार्टनर भी बात बात पर गुस्सा करता है और इसी गुस्से के चलते आपकी रिश्ते में कड़वाहट आने लगी है? तो अब सही समय आ गया है कि आप अपने पार्टनर को बेहतर ढंग से समझे और उसके अग्रेशन को कंट्रोल करने के बजाय उसे ट्रैक पर लाने की कोशिश करें। अब आप सोच रहे होंगे कि पार्टनर के गुस्से को कम कैसे किया जा सकता है और कैसे रिलेशन को अच्छी तरह से चलाया जा सकता है? तो चलिए आज आपकी इस समस्या को दूर करते और आपको बताते हैं कि गुस्सैल पार्टनर को किस तरीके से  हैंडल किया जा सकता है...

तुरंत रिएक्ट करने से बचें
एक्शन पर रिएक्शन के खेल में आपका रिश्ता खराब हो सकता है। ऐसे में आपको अपने पार्टनर को समझने की जरूरत है। अगर वह किसी बात पर गुस्सा करता है तो उसकी बात पर तुरंत रिएक्ट करने के बजाय आप शांत होकर उसकी बात का जवाब दें। ऐसे में उसका गुस्सा शांत रहेगा।

Latest Videos

पार्टनर के मूड का ख्याल रखें 
आप जिस शख्स से प्यार करते हैं उसके मूड के बारे में आपको पता होता है कि कब उसका मूड अच्छा होता है और कब खराब होता है। ऐसे में जब आपका पार्टनर गुस्सा हो, तो उसके मूड का ख्याल रखते हुए ही अपनी बात उसके सामने रखें।

रूडली होने के जगह प्यार से बात करें 
यह स्वाभाविक होता है कि जब कोई आप पर गुस्सा करता है तो आप भी पलट कर जवाब दे देते हैं, लेकिन जब आप एक रिश्ते में होते हैं तो आपको इस रिश्ते की अहमियत को समझना चाहिए। अगर रिलेशनशिप में एक पार्टनर का स्वभाव गुस्सैल है तो दूसरे पार्टनर को रूड होने की जगह प्यार से उसे टैकल करना चाहिए।

थेरेपी सेशन 
अगर आपका पार्टनर बहुत ज्यादा गुस्सा करता है तो आप उसे थेरेपी सेशन दिलवा सकते हैं। यह मेंटल थेरेपी सेशन होते हैं जो मन को शांत रख कर गुस्से को कंट्रोल करने में मदद करते हैं।

ईगो को साइड रखें 
एक रिलेशनशिप में अगर दोनों ही लोग इगोइस्टिक होंगे तो यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सकता है। ऐसे में अपने ईगो को साइड में रख कर झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें। अगर आपका पार्टनर गुस्सा भी करता है तो उस गुस्से को कम कर के झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें।

और पढ़ें: साड़ी पहनकर साउथ कोरिया की लड़की ने सड़क किनारे खाए गोलगप्पे,VIDEO देख जानें क्यों लोगों को आया 'गुस्सा'\

पति ने हाथ बाइक में बांध दिया और गली-गली घसीटा, 8 महीने की गर्भवती महिला की कहानी सुन हिल गई पुलिस

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट