ब्लैक डायरी:बेडरुम में तुम विस्फोटक हो...पत्नी के मोबाइल पर आशिका का मैसेज देख पति के उड़ गए होश

कहते हैं पति-पत्नी का रिश्ता साल दर साल मजबूत होती जाती है। लेकिन आज के दौर में बस यह कहावत बनकर रह गई है। पति-पत्नी को और पत्नी-पति को धोखा देने में हिचकिचाते नहीं हैं। 15 साल की शादी का ऐसा अंजाम आपको सोचने पर मजबूत कर देगी।

ब्लैक डायरी: बदलते दौर में रिश्ते की तस्वीर भी बदलती जा रही है। ऐसा लगता है हर रिश्ता किसी ना किसी फायदे के लिए जुड़ा है और जैसा ही फायदा मिलना बंद हो जाता है वो टूट जा रहा है। पति-पत्नी का रिश्ता भी ऐसा ही होता जा रहा है। 15 साल की शादी के बाद जहां उनका रिश्ता और मजबूत हो जाना चाहिए वहीं, मैथ्यू (बदला नाम) की पत्नी किसी और से इश्क लड़ा बैठी। जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं। चलिए बताते हैं पूरी कहानी और जानते हैं एक्सपर्ट की राय।

मैथ्यू की मानें तो उसकी शादी को 15 साल हो चुके हैं। 10 साल का एक बच्चा है। उनकी उम्र जहां 49 की है जबकि पत्नी 48 साल की है। वो बताते हैं कि बाहरी दुनिया में हमारी शादी आदर्श हैं। लेकिन हमारा रिश्ता बेडरुम से खत्म हो गया और दोस्ती पर पहुंच गया है। बतौर मैथ्यू उनकी पत्नी प्री मेनोपॉज दौर में पहुंच गई हैं। ऐसे में वो उनके साथ बिस्तर पर नहीं आना चाहती है। सेक्स उसके दिमाग की आखिरी चीज थी। 

Latest Videos

एक दिन मैथ्यू ने पत्नी के मोबाइल पर कई अश्लील मैसेज देखें। एक मैसेज में लिखा था,'तुम बेडरुम में वाकई विस्फोटक हो।' ये देखकर मैं सन्न रह गया। उसके अफेयर का पता चलने पर मुझे लगा कि 15 साल की शादी एक ही पल में टूट गई।  जब मैंने मैसेज के बारे में उससे पूछा तो उसने कहा कि हां वो एक बार वो उससे टकरा गया था। इसके बाद नंबर की अदला बदली हुई और मैसेज होने लगा। एक बार मैं उसके साथ मिली थी। 

यह सुनकर मैथ्यू दंग रह गया। उसे लगा कि जब वो बिस्तर पर उसके साथ सोना चाहता है तो वो मेनोपॉज का हवाला देकर दूर भाग जाती है। मैं अभी भी उससे प्यार करता हूं, लेकिन अपनी उम्र में, मैं यह सोचे बिना नहीं रह सकता कि क्या मैंने पिछले 15 साल किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बर्बाद किए हैं जिसने मुझे धोखा दिया है।मेरा दिल टूट गया है।  मैं माफ नहीं कर सकता या भूल नहीं सकता, और भरोसा कभी वापस नहीं आएगा।

एक्सपर्ट की राय-वाकई आपके लिए खेद है। लेकिन जीवन में कई मोड़ आते हैं जहां आपको ऐसी स्थिति से गुजरना पड़ता है। आपको मजबूती से काम लेने होगा। अगर वाकई आपकी पत्नी को अपनी भूल का एहसास है और वो ईमानदारी से आप से माफी मांग रही है तो उसे एक मौका दे सकते हैं। वैसे विश्वास रातोंरात नहीं आने वाला है। लेकिन कई ऐसे कपल हैं जिनके बीच ऐसी घटना हुई, लेकिन दोबारा रिश्ता शुरू करने में कामयाब हुए हैं। 
उसे बताएं कि इस समय आपकी शादी आधी-अधूरी है और आप दोनों को और प्रयास करने की जरूरत है। उससे पूछे कि वो आपके साथ शारीरिक संबंध क्यों नहीं बनाना चाहती है। शायद वो बता दें कि आपमें वो कौन सी कमी महसूस कर रही है। जिसे आप दूर कर सकते हैं। आपकी एक बेटी हैं ऐसे में इस उम्र में अगर आप अलग होते हैं तो सोचिए उसपर क्या असर होगा। इसलिए पत्नी से खुलकर बात कीजिए और अगर वो इस रिश्ते में दोबारा ईमानदारी से लौटना चाहती है तो उसे मौका जरूर दें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

91 साल की बुढ़िया को जवान लड़के से हुआ इश्क, रचाई शादी...हनीमून पर फिजिकल होने के दौरान हो गया कांड

जानें क्यों स्पेशल है अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट का मेहंदी वाला लहंगा, देखें इनसाइड PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश