4 बच्चों के पिता का 16 साल की साली पर डोली नीयत, पहले ससुराल भगाया, फिर किया शर्मनाक काम

Published : Jan 09, 2023, 01:48 PM IST
4 बच्चों के पिता का 16 साल की साली पर डोली नीयत, पहले ससुराल भगाया, फिर किया शर्मनाक काम

सार

जीजा साली का रिश्ता वैसे तो मजाक का होता है। लेकिन इस रिश्ते की अपनी एक मर्यादा होती है। लेकिन राजस्थान के डुंगरपुर में एक शख्स ने इस मर्यादा को तार-तार कर दिया। आइए विश्वास को तोड़ देने वाली वारदात की कहानी बताते हैं।

रिलेशनशिप डेस्क. एक फैमिली को अपने घर दामाद को रखना महंगा पड़ गया। बड़ी बेटी की किस्मत तो खराब हो गई, छोटी बेटी की भी अस्मत उसकी वजह से लूट गई। 4 बच्चों के पिता ने अपनी साली के साथ कुछ ऐसा किया जिसे जानकर जीजा-साली के रिश्तों से भरोसा उठ जाए। पूरा मामला राजस्थान के डूंगरपुर (Dungarpur) जिले के कुंआ थाना इलाके से जुड़ा हुआ है।पुलिस अब फरार जीजा की तलाश कर रही है। 

कुंआ थाना इलाके में रहने वाले एक शख्स के यहां उसका दामाद भी रहता था। मजदूरी के बहाने उसने अपनी 16 साल की साली को भगाकर ले गया। उसके बाद रेप करके गायब हो गया। जिसके बाद पीड़िता के पिता ने दामाद के खिलाफ अपहरण और रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि उसकी बड़ी बेटी की शादी 30 साल के गोपीनाथ  (बदला हुआ नाम) से करवाई थी। उसके चार बच्चे हैं। वो गुजरात के मेहसाणा में मजदूरी करता था। वो और उसकी बेटी हमारे यहां ही रहती है। 

मजदूरी कराने के बहाने साली को किया गायब

2 जुलाई 2022 को दामाद अपनी नाबालिग साली को मजदूरी कराने के बहाने लेकर गया। इसके बाद वो उसे लेकर गायब हो गया। इतना ही नहीं उसने अपना मोबाइल नंबर भी बंद कर दिया। फैमिली वाले उसे काफी ढूंढते रहें , लेकिन काफी दिनों तक दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। हालांकि फाइनली परिवारवालों ने दोनों को खोज निकाला और घर लेकर आए। यहां पर जब लड़की से पूछा गया तो उसने जीजा की सारी बातों का खुलासा किया। उसने बताया कि वो उसे किडनैप करके ले गया और रेप किया। पूरा मामला खुलने के बाद जीजा फरार हो गया। 

पुलिस फरार जीजा की कर रही तलाश

इधर, पीड़िता को लेकर उसके पिता कुंआ थाने पहुंचे और जीजा के खिलाफ अपहरण और रेप का केस दर्ज कराया। पुलिस फरार जीजा की तलाश में लग गई है। बता दें कि रेप के मामले आए दिन सामने आते हैं। पूरे देश में लड़कियां अपनों के हाथों ही अपनी इज्जत गंवा देती हैं।रेप के पचास फीसदी से ज्यादा मामलों में रिश्तेदार ही आरोपी निकले हैं।

और पढ़ें:

7 PHOTOS:छोटे कपड़ों पर मत जाइए, पुराने ख्यालों की है मॉडल, बिना कुंडली मिले नहीं बनाती रिलेशन

ये है भारत की 10 सबसे हॉट फीमेल एथलीट्स, एक तो है क्रिकेटर की वाइफ

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं