
रिलेशनशिप डेस्क: सगाई के बाद अक्सर पार्टनर एक-दूसरे के करीब आ जाते है और कई बार शादी से पहले ही संबंध बना लेते हैं। ऐसे में अगर गलती से उनकी सगाई टूट जाती है, तो इसे लेकर हंगामा हो जाता है। कुछ इसी तरह से हाल ही में केरल उच्च न्यायालय ने एक आरोपी को जमानत देते हुए अपने फैसले में कहा कि इच्छुक साथी के साथ यौन संबंध बनाने के बाद शादी करने से इनकार करना बलात्कार का अपराध नहीं है। अदालत ने कहा कि यह बलात्कार तभी होता है जब 1 पार्टनर की सहमति न हो या उसके सा जबरदस्ती हो। सगाई से शादी तक का समय बहुत नाजुक होता है। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं ऐसी 5 चीजें जो किसी सगाई से पहले आपको नहीं करनी चाहिए...
बहुत ज्यादा मिलना-जुलना
सगाई के बाद अक्सर पार्टनर एक-दूसरे से मिलने लगते हैं। एक दूसरे के साथ पूरी जिंदगी बिताने के लिए यह जरूरी भी है। लेकिन हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हम बहुत ज्यादा अपने पार्टनर से ना मिलें और इस दौरान कुछ ऐसी बात ना करें जिससे रिश्ता टूट सके।
शादी से पहले सेक्स करना
सगाई के बाद अक्सर पार्टनर से दूसरे के इतना करीब आ जाते हैं कि वह शादी से पहले ही आपस में संबंध बना लेते हैं। ऐसे में अगर किसी वजह से उनकी लड़ाई होती है या रिश्ता टूट जाता है, तो यह उनकी जिंदगी खराब कर सकता है।
एक्स के साथ बातचीत करना
अगर आप पहले किसी रिश्ते में थे, लेकिन शादी किसी दूसरे इंसान से कर रहे हैं, तो आप अपने एक्स बॉयफ्रेंड या गर्लफ्रेंड से सगाई के बाद बिल्कुल संपर्क तोड़ दीजिए, क्योंकि ऐसा करने से आपका पार्टनर आपको छोड़ सकता है और रिश्ते में खटास आ सकती है।
हुकुम चलाना
कई बार ऐसा होता है कि पार्टनर सगाई के बाद बहुत ज्यादा पॉजेसिव हो जाते हैं और अपने पार्टनर को छोटी-छोटी बात पर रोक-टोक करते हैं। उनके काम में दखलंदाजी करते हैं या अपना हुकुम चलाते हैं। ऐसे में उन्हें लगने लगता है कि जब यह पार्टनर पहले से ही इतना ज्यादा डोमिनेटिंग है तो आगे जाकर रिश्ता और खराब करेगा। ऐसे में वह सगाई तोड़ना ही बेहतर विकल्प समझते हैं।
पैसों को लेकर किट-किट करना
जब आप किसी इंसान से शादी करते हैं तो आपको अपने पार्टनर का फाइनेंशियल बैकग्राउंड जानने का हक होता है, लेकिन सगाई के बाद बार-बार उसकी आर्थिक स्थिति को लेकर पूछना या उनके पैसों पर हक जताना रिश्ते में खटास ला सकता है। ऐसे में आप शादी से पहले इन सारी चीजों से दूर रहें।
और पढ़ें: सुहागरात में दुल्हन ने दूल्हा से करवाया सारी रात ऐसा काम, Video देख लोग बोले-कोई प्राइवेसी नहीं बची
बेटी की उम्र के बराबर लड़की से की शादी, तो बेमेल जोड़ा देख लोग करते हैं शर्मिंदा करने वाले सवाल