पूर्व पत्नी के कब्र पर हर रोज शख्स करता था ये 'गंदा काम', कैमरे में घिनौनी हरकत देख बेटा रह गया दंग

पांच साल से शख्स अपनी एक्स वाइफ के कब्र पर ऐसी हरकत करता था जिसे जानकर हर कोई हैरान हैं। उसकी घिनौनी हरकत की पोल उस वक्त खुल गई जब वो कैमरे में कैद हुआ। रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला अमेरिका से जुड़ा है।

रिलेशनशिप डेस्क. पति-पत्नी का रिश्ता भले ही टूट जाए लेकिन इसकी एक मर्यादा होती है। लेकिन एक शख्स मर्यादा की हर सीमा को लांघते हुए कुछ ऐसा किया जिससे जानकर हर कोई सन्न रह गया। लोगों को यकीन नहीं हुआ कि वो इंसान इतनी वाहियात हरकत कैसे कर सकता है। दरअसल एक शख्स हर रोज अपनी एक्स वाइफ के क्रब पर जाता था। इसके बाद पेशाब करके निकल जाता था। इतना ही नहीं वो अपने साथ अपनी वर्तमान पत्नी को भी लेकर जाता था ताकि वो ये सब देख सकें।हैरान करने वाली स्टोरी अमेरिका के ऑरेंजटाउन से जुड़ा है।

43 साल का माइकल मर्फी ( Michael Andrew Murphy) ने फेसबुक पर पूरी कहानी शेयर की है। उसने बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी मां के कब्र पर इस तरह की घिनौनी हरकत की जा रही है। मर्फी बताते हैं कि जब वो अपनी बहन के साथ मां की कब्र पर जाते थे तो गंदगी फैली होती थी। पॉलीथीन में पॉटी बांधकर वहां फेंकी रहती थी। पहले तो हमें लगा कि कोई कुत्ता कहीं से गंदी लाकर डाल देता होगा। लेकिन अक्सर ऐसा दिखने लगा। जिसके बाद अथारिटी से वहां कैमरा लगवाने की इजाजत मांगी। कैमरे में जो सच सामने आया वो चौंकाने वाला था।

Latest Videos

हर सुबह शख्स पूर्व पत्नी की कब्र पर जाता था

2017 में 66 साल की आयु में मर्फी की मां लुईस टोरेलो की कैंसर से मौत हो गई थी। 1970 में लुईस की शादी उस शख्स से हुई थी। लेकिन जब वो गर्भवती थी तब उसने उसे तलाक दे दिया था। शख्स का जैविक बेटी से कोई संबंध नहीं हैं। मर्फी ने बताया कि उन्हें और उनकी बहन को जो वीडियो और तस्वीरें मिली, उसे देखकर ऐसा लगता है कि शख्स अपनी वर्तमान पत्नी के साथ हर सुबह 6.14 बजे से 6.18 के बीच कब्र के पास जाता था। कार से निकला और वहां पेशाब करते दिखाई दिया। 

पुलिस ने शख्स पर कार्रवाई करने से किया इंकार

मर्फी ने पिता के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह इस केस में कुछ नहीं कर सकते हैं क्योंकि कब्र पर पेशाब करना कोई फिजिकल धमकी नहीं है। केस दर्ज नहीं होने की वजह से शख्स की पहचान भी उजागर नहीं की गई है। वहीं मर्फी ने कहा कि वह पांच साल से वहां पेशाब कर रहा होगा और हमें पता नहीं चला। कैमरे की वजह से हम उसे ऐसी हरकत करते देख पाएं। 

और पढ़ें:

22 साल की लड़की ने प्रेग्नेंसी और अबॉर्शन की बताई दंग करने वाली कहानी

हनीमून से ही खराब हो सकती है शादी, इस 1 वजह से पति-पत्नी एक दूसरे से हो सकते हैं दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules