ब्लैक डायरी:50 की आंटी अचानक हो गई हैं 'जवान', करने लगी हैं लड़कों के साथ फ्लर्ट

मेरी आंटी जो मेरे लिए मां की तरह हैं वो हाल ही में 50 साल की हुई हैं। लेकिन उनका स्वभाव पूरी तरह बदल गया है। वो अचानक टीनेजर गर्ल की तरह व्यवहार करने लगी हैं, क्या करूं।

ब्लैक डायरी: नित्या (काल्पनिक नाम) इन दिनों अपनी आंटी के व्यवाहर को लेकर काफी परेशान हैं। वो कहती हैं कि हाल ही में उनकी आंटी जिन्हें वो अपनी मां की तरह मानती हैं वो अजीब बर्ताव करने लगी हैं। वो पहले से ज्यादा ड्रिंक करने लगी हैं और टीनेजर की तरह लड़कों के साथ फ्लर्ट कर रही हैं। 

नित्या ने बताया कि हम हमेशा से करीब रहे हैं। वो मेरे और मेरे दोस्तों के साथ बाहर आती जाती रहती हैं। वो बहुत ही अद्भुत और मजेदार महिला हैं। वो मुझे बहुत प्यार करती हैं। हाल ही में वो 50 साल की हुई हैं। मैंने देखा कि अब जब वो हमारे साथ होती हैं तो बहुत पीती हैं। हमें उन्हें उनके घर छोड़ने जाना पड़ता है। पिछले हफ्ते हम एक म्यूजिक इवेंट में गए थे। शो के बाद हम वापस चले गए थे। लेकिन वो वहां पर एक लड़के के साथ जमकर छेड़खानी कर रही थीं। वो शादीशुदा हैं। इस दौरान उन्हें उल्टी आ गई और वहां से चली गईं। मुझे लगता है कि अगर वो बीमार नहीं होती तो उस लड़के के साथ सो जाती ।

Latest Videos

इस उम्र में इस तरह का व्यवाहर समझ से परे हैं। उनके साथ ऐसा क्यों हो रहा है, क्या उन्हें मदद की जरूरत है। ऐसी स्थिति में क्या करूं समझ नहीं आ रहा है।

एक्सपर्ट की राय- यदि आपका आंटी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं तो उनसे पूछे कि वो कैसा महसूस कर रही हैं। वो 50 की उम्र में पहुंच गई हैं और मानसिक संकट का सामना कर रही हैं। क्योंकि इस उम्र के लोगों को समाज बूढ़ा मानने लगता है और उन्हें अलग-अलग तरह से इसका एहसास दिलाया जाता है। हो सकता है कि आपकी आंटी का व्यवहार उस चीज की प्रतिक्रिया में बदला हो। वो खुद को बूढ़ापे वाली केटेगरी में नहीं रखना चाहती हैं। इसलिए वो खुद को और बाकी सभी को साबित करने के लिए ऐसा कर रही हैं ताकि वो दिखा सकें कि वो अभी भी जवान हैं। वो अभी भी पार्टी कर सकती हैं।

रही बात छेड़खानी को तो यह लक्षण हो सकता है कि वो कैसा महसूस कर रही हैं। वास्तव में वो किसी अन्य के साथ रिश्ता बनाना नहीं चाहती, लेकिन हो सकता है वो ध्यान आकर्षित कर रही हैं। क्योंकि घर पर उन्हें प्यार अब नहीं मिल रहा हो।

यह भी हो सकता है कि वो प्री मेनोपॉज या मेनोपॉज के दौर से गुजर रही हों। जिसका मेंटल, इमोशनल और फीजिकल रूप से असर पड़ता है। इसलिए उनसे पूछे कि वो कैसी हैं। क्या महसूस कर रही हैं। उन्हें स्पेशल महसूस कराने की कोशिश करें।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

यहां पति-पत्नी को संबंध बनाए बिना लोग नहीं करते हैं ये काम, चौंका देंगे सेक्स को लेकर ये 3 अजीब परंपरा

ब्लैक डायरी: प्यार है लेकिन बिस्तर पर हो जाता है काफी वाइल्ड, तलाक लेने का करता है मन

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता