Relationship Tips: क्या पार्टनर से ब्रेकअप होने के बाद आपको महसूस होता है अकेलापन, तो अपनाएं ये तरीके

Published : Dec 25, 2021, 11:00 PM IST
Relationship Tips: क्या पार्टनर से ब्रेकअप होने के बाद आपको महसूस होता है अकेलापन, तो अपनाएं ये तरीके

सार

पार्टनर से रिश्ता टूटने के बाद क्या आपको भी महसूस होता है अकेलापन? तो इन 5 चीजों से दूर करें अपने डिप्रेशन और अन्य समस्याओं को...  

रिलेशनशिप डेस्क : आजकल की जिंदगी में प्यार होना, शादी होना उसके बाद उस रिश्ते का टूट जाना बहुत आम बात होती है। लेकिन किसी भी रिश्ते के टूट जाने के बाद खुद को संभाल पाना बहुत मुश्किल होता है। इस दौरान कई सारी समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है। कई लोग तो डिप्रेशन (Depression) का शिकार भी हो जाते हैं। ऐसे में ब्रेकअप या तलाक (divorce) के बाद आप कैसे खुद को संभाले सकते हैं, इसे लेकर हम आपको बताते हैं 5जरूरी टिप्स कि कैसे आप अपने अकेलेपन को दूर कर सकते हैं...

अपने मन पर काबू रखें
किसी भी रिश्ते के टूटने (Breakup) के बाद हमें अपने दिल और मन को समझाना बहुत जरूरी होता है कि भले ही इस समय हमारे साथ कुछ गलत हो रहा है लेकिन भविष्य में हमारे लिए कुछ अच्छा जरूर होगा। ये पॉजिटिव फीलिंग आपको डिप्रेशन में जाने से बचाएगी।

कहीं दूर घूमने निकल जाए
ब्रेकअप या तलाक के बाद अगर आपको बहुत ज्यादा अकेलापन महसूस हो रहा है, तो आप कहीं ऐसी जगह घूमने निकल जाए जो जगह आपको बहुत ज्यादा पसंद हो और आपको वहां जाने से खुशी मिलती हो। आप चाहे तो किसी हिल स्टेशन या फिर समुद्र वाली जगह जाकर अपना अकेलापन दूर कर सकते हैं।

दोस्तों से बातें करें शेयर
ऐसा होता है कि तलाक या ब्रेकअप के बाद हम किसी सहारे की तलाश करते हैं। ऐसे में अगर आपका कोई सच्चा दोस्त हो तो उससे अपने दिल की फीलिंग से जरूर शेयर करें। हालांकि, इस बात का ध्यान रखें कि वह दोस्त भरोसेमंद हो और आपकी बात कहीं और फैला ना दें।

शराब और नशीली चीजों का सेवन नहीं करें
दिल टूटने के बाद अक्सर लोग नशे के आदी हो जाते हैं और शराब सिगरेट आदि चीजों का सेवन करने लगते हैं, लेकिन जब भी कभी आप अकेलापन महसूस करें तो आपको इन सारी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे डिप्रेशन और ज्यादा बढ़ता है और आपको नशे की लत भी लग सकती हैं।

self-love करें
खुद से प्यार करना है इस दुनिया में सबसे ज्यादा अच्छा होता है, क्योंकि जब तक हम खुद से प्यार नहीं करेंगे, दूसरे लोग भी हमें प्यार नहीं दे पाएंगे। दिल टूटने के बाद भले ही आपका कॉन्फिडेंस डगमगा जाता है, लेकिन इस समय आपको अपने लिए समय निकालने की जरूरत है। खुद से प्यार करें और ऐसी चीजें करें जिससे आपके मन को खुशी मिले।

ये भी पढ़ें- अरेंज मैरिज के लिए 'हां' करने से पहले अपने पार्टनर से जरूर पूछे ये 5 सवाल, बाद में जनाकर हो सकता है पछतावा

Relationship Tips: रात को सोने से पहले अपने पार्टनर के साथ करें ये काम, बेड पर ना लेकर सोएं ये 1 चीज

PREV

Recommended Stories

Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं
पत्नी ने 2 साल तक छुआ नहीं..पर करती है ये 'गंदा काम', पति का छलका दर्द