गांव की दो महिलाओं को एक दूजे से हुआ प्यार, बिना किसी के डर के करती थी ये काम, फिर जो हुआ वो...

दो लड़कियों की लव स्टोरी झारखंड के गिरिडीह (giridih) जिले में वायरल हो रही है। सबीरा खातून और सोनिया खातून एक ही गांव में रहते थे और एक दूसरे से बेहद प्यार करते थे। समाज की परवाह किए बैगर घंटों एक दूसरे के साथ गुजारते थे। लेकिन एक दिन कुछ ऐसा हुआ जो लोगों को हिलाकर रख दिया।

रिलेशनशिप डेस्क. समलैंगिक रिश्ते (Same-sex relationship) को अभी भी हमारे समाज में मंजूरी नहीं है। उन्हें अजीब नजर से देखा जाता है। यहां तक की घरवाले उससे बदलने के लिए कहते हैं या फिर ताउम्र उससे मुंह मोड़ लेते हैं। तो जरा सोचिए कि एक गांव के लोग समलैंगिक रिश्ते को किस तरह देखते होंगे। लेकिन दुनिया की परवाह किए बिना झारखंड के गिरिडीह जिले के चांगोसिंगा गांव में दो महिलाएं आपस में  प्यार कर बैठी थीं। लेकिन अंजाम मौत हुआ। चलिए पूरी कहानी बताते हैं।

सबीरा को सोनिया से था प्यार, डर के बिना डूबे थे इश्क में

Latest Videos

सबीरा खातून और सोनिया के घर के बीच की दूरी 100 मीटर थी। एक दूसरे के घर आना जाना लगा रहता था। दोनों को पता नहीं कब प्यार हो गया। एक दूसरे के यहां वो घंटों वक्त गुजराती थीं।  उनके बीच शारीरिक रिश्ता भी था। ये बात फैमिली वालों के साथ-साथ गांव वालों को भी पता चल गई थी। उन्हें काफी समझाने की कोशिश की गई। लेकिन इश्क का भूत ऐसा सवार था कि बिना दुनिया की परवाह किए चार से पांच साल तक अपने रिश्ते को बनाए रखा। दोनों की हरकतों को देखकर गांव वाले और परिवार वाले परेशान थे। हालांकि वो खुलकर विरोध नहीं कर पाते थे।

सख्ती बरतने पर दोनों ने दे दी जान

लेकिन शनिवार (14 जनवरी) को पानी जब सिर से ऊपर चला गया तो परिवारवालों ने सख्ती बरती और दोनों को मिलने से मना कर दिया। जिसके बाद सबीरा खातून चावल की बोरे से सल्फास निकालकर खा लीं। जब इस बात का पता सोनिया खातून को लगा तो उसने फांसी लगाकर जान दे दी। दोनों एक दूसरे के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराके परिजनों को सौंप दिया। इसके साथ ही पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है। हालांकि दोनों में से किसी ने भी कोई कंप्लेन दर्ज नहीं कराया है।

देर रात तक दोनों रहते थे साथ

हैरानी होगी ये जानकर की सोनिया खातून शादीशुदा थी और वो गांव की बहू थी , जबकि सबीरा उस गांव की बेटी। सोनिया खातून की सास बीबी मरियम खातून ने बताया कि दोनों की करतूत पूरे गांव में फैल गई थी। कुछ दिन तक दोनों को समझाने की और मामले को दबाने की कोशिश की गई। लेकिन दोनों में से कोई नहीं माना। सबीरा खातून की मां ने भी बताया कि दोनों देर रात कर साथ में रहते थे।

और पढ़ें:

गजब परंपरा:यहां भाई-बहन की कराई जाती है शादी, पानी को साक्षी मानकर निभाते हैं सारी रस्में

इस गंभीर त्वचा संबंधी बीमारी से जूझ रही है साउथ एक्ट्रेस ममता मोहनदास, जानें इसकी गंभीरता और इलाज

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts