पति का जिसके साथ चल रहा था चक्कर, उसके शौहर के साथ मेरा हुआ हुकअप, पढ़ें Shocking लव स्टोरी

पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास और प्यार का होता है। लेकिन जब इस रिश्ते में वो आ जाए तो इसका टूटना तय हो जाता है। लेकिन हम आपको एक ऐसी लव स्टोरी बताने जा रहे हैं जहां पति-पत्नी के रिश्ते में एक नहीं दो 'वो'की एंट्री होती है। आश्चर्य की बात तो ये हैं कि दोनों 'वो'हस्बैंड और वाइफ हैं।

रिलेशनशिप डेस्क.6 साल के बच्चे की मां ने अपनी जिंदगी का वो राज सोशल मीडिया पर साझा किया जिसे करने की बहुत ही कम महिलाएं कर पाती हैं। उसने बताया कि कैसे उसके पति ने उसके साथ धोखा किया और वो किस तरह एक दूसरे इंसान के साथ इश्क में पड़ गई। वो अपने नए रिश्ते को लेकर कंफ्यूज हैं। हालांकि सोशल मीडिया यूजर महिला का समर्थन करते हुए उस रिश्ते में आगे बढ़ने के लिए कह रहे हैं। चलिए हैरान करने वाली लव स्टोरी आपको हम बताते हैं।

पति का ऑफिस स्टाफ के साथ चल रहा है अफेयर

Latest Videos

सोशल मीडिया रेडिट (Reddit) के r/TrueOffMyChes पर u/RefrigeratorOk4914 अकाउंट पर महिला ने अपनी स्टोरी शेयर की। वो बताती है कि उसकी शादी को छह साल हो चुके हैं। उसकी एक बेटी है। कुछ वक्त पहले उसे पता चला कि उसके 38 साल के पति का अफेयर ऑफिश के कुलिग के साथ है। ये बात उस तक उस महिला के पति के जरिए जानकारी में आई। पत्नी के धोखे का शिकार शख्स ने मुझसे बताया कि उसका दिल टूट गया है और वो चाहता था कि ये बात मुझे भी पता चले। एक बच्ची की 36 साल की मां ने आगे बताया कि जिस दिन उसने ये बात बताई वो दोनों एक होटल में सो रहे थे। मैंने अपने पति और महिला दोनों की पहचान की। मैंने उसे कई मौकों पर देखा है जब मैं अपने पति के साथ जाती थी। 

पति की प्रेमिका के हस्बैंड के साथ हुई गहरी दोस्ती

महिला आगे बताती है कि पति जिस महिला के साथ है उसके पति के साथ मैं जुड़ गई। हम दोनों मैसेज पर बात करने लगे। कई मौके पर हम बाहर भी गए। कॉफी पी, पिकनिक पर गए। एक दिन उसने मुझे प्रपोज कर दिया। वो बताती हैं कि दो हफ्ते पहले जब हम पिकनिक पर गए थे तो उस दौरान उसने मुझसे कहा,'मुझे लगता है कि मैं तुमसे प्यार करता हूं।' जब ये मुझसे कह रहा था तो मुझे भी लगा कि मैं भी उसके प्यार में हूं।'

उसने कहा कि पहले तो यकीन नहीं हो रहा था कि वह मेरे प्रति ऐसा महसूस कर रहा है, दो झुके हुए लोग एक दूसरे से आराम से मिल रहे थे। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वो प्यार में हैं और अब नहीं टूटने वाले हैं। दोनों अभी भी अपने पार्टनर को बेनकाब करने के इंतजार में हैं।

क्या दो टूटे दिल एक साथ खुशी पा सकते हैं?

वो आगे बताती हैं कि लॉकडाउन की वजह से मेरी नौकरी चली गई। इसके बाद मुझे नौकरी नहीं मिली, इसलिए दो साल से स्टडी कर रही हूं। अगर मैं अब तलाक देती हूं तो मैं अपनी बेटी को वो नहीं दे सकती जो यहां मिल रहा है। पति बच्ची को अपनी कस्टडी में ले लेगा।  महिला ने भविष्य के लिए अपने लक्ष्यों को साझा किया, नौकरी सुरक्षित करने और अपनी शादी छोड़ने के लिए। उसने पूछा कि क्या दो टूटे हुए दिल वास्तव में एक साथ खुशी पा सकते हैं जब उनकी प्रेम कहानी हमारी तरह शुरू हुई।

महिला का समर्थन कर रहे हैं यूजर

महिला की कहानी सुनकर सोशल मीडिया यूजर उसके साथ खड़े नजर आ रहे हैं। एक ने लिखा,'आप बिल्कुल दयनीय स्थिति में नहीं हैं,भयानक स्थिति से निकलना अद्भुत और सुंदर है। 'वहीं, एक ने लिखा,'यह निश्चित रूप से जटिल है और आसान नहीं होगा। इसके लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं।'वहीं, एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा,'यह एक अजीब तरह से खूबसूरत लव स्टोरी है। मुझे दुख है कि आपके जीवन साथी ने आपको चोट पहुंचाई है। लेकिन यह एक आशीर्वाद है।'जबकि एक ने लिखा,'अपने प्यार के साथ आगे जाओ।मुझे उनके दोनों चेहरों को देखना अच्छा लगेगा जब उन्हें पता चलेगा कि आप दोनों एक साथ हैं। उनकी चिंता क्यों करना।'

और पढ़ें:

दूल्हा-दुल्हन एक दूजे में लिपटकर कर रहे थे ये काम, तभी भड़क गई आग , देखें धड़कन बढ़ाने वाला Video

हैवान पिता ने 12 साल की बेटी और पत्नी के साथ किया कुछ ऐसा, जानकर दर्द से भर जाएंगे आप

6 महीने भी नहीं चल पाया इस फेमस सेलिब्रिटी की शादी, तलाक की वजह किया खुलासा


 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025