ब्लैक डायरी: बीमारी के बहाने बहन के ब्वॉयफ्रेंड ने बनाया संबंध,जब होश में आई तो...

वह दुनिया में सबसे ज्यादा अपनी बहन से प्यार करती है। पर दिल के हाथों मजबूर होकर बहन की अमानत में ही खयानत कर बैठी। अब बहन तो क्या खुद से भी नजर मिलाना मुश्किल हो गया है। यह आपबीती है एक ऐसी लड़की की जिसने अपनी बहन के ब्वॉयफ्रेंड के साथ रिश्ते की हद पार कर दी और अब अपने किए पर शर्मिंदा है। आखिर अब उसका पश्चाताप क्या है। 

ब्लैक डायरी- जब कभी कोई उससे पूछता कि उसे दुनिया में सबसे ज्यादा प्यारा कौन है, तो उसका जवाब होता था – मेरी बहन। दोनों का दिन-रात का साथ था। दोनों अपनी जिंदगी का हर राज एक दूसरे को बताते थे। पर सिर्फ एक गलत कदम उठा और यह रिश्ता तार-तार हो गया। यह कहानी है 19 साल की प्रिया (बदला हुआ नाम) की जिसकी कमजोरी अब उसकी सबसे बड़ी शर्मिंदगी बन चुकी है।
प्रिया के मुताबिक, “मैं अपनी बहन को बहुत प्यार करती हैं। उम्र में वह मुझसे दो साल बड़ी है पर असल जिंदगी में हम एक-दूसरे के सबसे अच्छे दोस्त हैं। स्कूल से कॉलेज तक हम दोनों एक साथ ही पले बढ़े। स्कूल टाइम से ही मेरी बहन की साहिल (बदला हुआ नाम) नाम के एक लड़के से अच्छी दोस्ती थी। कई बार हम तीनों एक साथ घूमने-फिरने जाते थे। कॉलेज में आकर मेरी बहन ने बताया कि उसे अपने दोस्त से प्यार हो गया है। पहले तो मुझे यह सुनकर बहुत हैरानी हुई। लेकिन बहुत जल्द मैं समझ गई कि वह अपने रिश्ते को लेकर सीरियस है।“

उसके बाद से साहिल को लेकर प्रिया का नजरिया बदल गया। दरअसल उसे पता नहीं था पर दिल ही दिल में वह भी साहिल को पसंद करने लगी थी। लेकिन बहन ने पहले अपनी बात कहकर उसके दिल पर ताला लगा दिया। उसके बाद प्रिया जानबूझकर साहिल से दूरी बनाने लगी। लेकिन फिर एक दिन पाबंदी का यह बांध टूट गया और बहन का प्यार तिनके की तरह बह गया।

Latest Videos

प्रिया कहती हैं – “एक दिन कॉलेज में एक फंक्शन के दौरान मेरी तबीयत बिगड़ गई। बहन के कहने पर साहिल मुझे बाइक से घर छोड़ने आया। मेरे सिर में काफी दर्द था और बुखार भी था। जब हम घर पहुंचे तो पता चला कि पापा-मम्मी किसी काम से बाहर निकले हैं। चाबी पड़ोसी के पास छोड़ गए थे। मैंने साहिल को गुडबाय कहा तो वह दवा लेने की बात कहकर चला गया। थोड़ी देर बाद वह दवा लेकर लौटा तो मैं बिस्तर पर लेटी थी। उसने मुझे दवा देने के बाद सिर पर हाथ फेरना शुरू कर दिया। बुखार और सिरदर्द की वजह से मुझे उसका छूना बुरा नहीं लगा। सिर पर हाथ फेरते हुए साहिल ने अचानक मेरा हाथ जोर से पकड़ लिया और बोला- मुझे प्यार सिर्फ तुमसे है पर कभी कह नहीं पाया। मैं यह सुनकर चौंक गई। मैं कुछ कहती उससे पहले ही उसने नीचे झुककर मुझे किस कर लिया। न जाने मुझे क्या हो गया था मैंने उसका विरोध नहीं किया। वह मुझे किस करता रहा और फिर बिस्तर पर मेरे साथ लेटकर मुझसे लिपट गया। मैं भी उसकी बाहों में खो गई और बिस्तर पर उसका साथ देने लगी।  थोड़ी झिझक के बाद मैंने भी पूरी तरह खुद को उसके हवाले कर दिया। जब होश आया तो मैं लड़की से औरत बन चुकी थी और अपनी बहन की सबसे बड़ी अपराधी भी।“

भावना में बहकर प्रिया ने अपनी मर्यादा की हद तो तोड़ दी पर उसके बाद उसे अपने किए पर पछतावा होने लगा। उसे लगता है कि ऐसा करके उसने अपनी बहन के साथ सबसे बड़ा धोखा किया है जिसकी भरपाई नहीं हो सकती। प्रिया ने उस दिन के बाद से साहिल से हमेशा के लिए दूरी बना ली पर डरती है कि अगर सच्चाई सामने आ गई तो क्या होगा।

एक्सपर्ट की राय- आप जिस उम्र में हैं उसमें अक्सर ऐसी गलतियां हो जाती हैं। दरअसल बहन के प्रति आपके प्यार में कोई पाप नहीं है। लेकिन शायद आपने उस लड़के को लेकर अपनी फीलिंग्स को दबाया। इसीलिए जब उसका बोझ बढ़ गया तो आपके दिल ने मौका मिलने पर अपनी कसक पूरी कर ली। आपको इस बारे में पहले ही अपनी बहन से बात कर लेनी चाहिए थी। लेकिन आपने ऐसा नहीं किया इसलिए जिंदगी में ऐसा मोड़ आया। यहां एक बात अच्छे से समझ लीजिए कि उस लड़के को न तो आपकी बहन से प्यार है और न ही आपसे। दरअसल वह आप दोनों की फीलिंग्स का फायदा उठा रहा है। अगर उस लड़के को आपसे प्यार होता तो वह आपकी बहन के साथ कभी रिश्ता नहीं बढ़ाता। इसलिए सबसे पहले तो उस लड़के को अपने दिल से पूरी तरह निकाल दीजिए। बेहतर होगा कि इस बारे में अपनी बहन से खुलकर बात करें। उसे बताएं कि वह लड़का दोनों की भावनाओं से खेल रहा है। शुरू में हो सकता है कि आपकी बहन को बात बुरी लगे। पर जब उसे लड़के की सच्चाई पता चलेगी तो आपसे नाराजगी नहीं होगी। आप दोनों बहनों की उम्र अभी काफी कम है। आप दोनों अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। जिंदगी में कामयाबी मिलेगी तो सच्चा प्यार भी कभी न कभी मिल ही जाएगा।

(ब्लैक डायरी एशियानेट की एक ऐसी सीरीज है,जिसमें हम रिश्तों से जुड़े राज,समस्या के बारे में बताते हैं जिसे खुलकर लोग बता नहीं पाते हैं। इस सीरीज के माध्यम से जो लोग हमें अपनी कहानी बताते हैं, हम उनका नाम बदलकर आप तक लेकर आते हैं। इसके साथ एक्सपर्ट की राय भी देते हैं, ताकि समस्या का निदान हो सके।ब्लैक डायरी में सभी तस्वीरें सांकेतिक होती हैं। )

और पढ़ें:

श्रद्धा वाकर की हत्या करते ही बदल गई थी आफताब की जिंदगी! नई जॉब और नई लड़की के साथ करने लगा था 'मजे'

गले में तार बांधकर लगाया करंट, प्रेग्नेंट पत्नी के साथ पति की हैवानियत, गंभीर हालत में महिला ने दी खुशखबरी

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun