Study: क्या आप भी सोशल मीडिया पर डालते हैं इंटिमेट तस्वीरें, जानें क्या सोचते हैं लोग

Published : Sep 02, 2019, 03:28 PM IST
Study: क्या आप भी सोशल मीडिया पर डालते हैं इंटिमेट तस्वीरें, जानें क्या सोचते हैं लोग

सार

आजकल हर आदमी सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ है। बहुत से लोग सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप से जुड़े पोस्ट भी किया करते हैं। बहुत से लोग तो काफी रोमांटिक पोस्ट करते और इंटिमेट तस्वीरें भी डालते  हैं। इसे लेकर दोस्त और करीबी लोग उनके बारे में अलग राय बना लेते हैं।

लाइफस्टाइल डेस्क। आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। बहुत से लोग तो फेसबुक पर अपने रिलेशनशिप से जुड़े पोस्ट भी डालते हैं। कई लोग अपने पार्टनर के साथ बेहद इंटिमेट फोटोज पोस्ट करते हैं। इसे लेकर उनके दोस्तों और करीबी लोगों में एक खास धारणा बन जाती है और वे उनके रिलेशनशिप को लेकर एक राय बना लेते हैं। इसे लेकर अमेरिकन जर्नल ऑफ साइकोलॉजी में एक स्टडी पब्लिश हुई है। जानते हैं इसके बारे में।

क्या है यह स्टडी
इस स्टडी के लिए रिसर्चर्स ने फेसबुक पर अपनी कई प्रोफाइल बनाई। फिर इन फेक प्रोफाइल पर अलग-अलग तरह की पोस्ट की गई। किसी में सिर्फ तस्वीरें डाली गईं तो किसी में रिलेशनशिप स्टेट्स दिया गया, वहीं किसी में लव-लाइफ के बारे में बताया गया। 

किया गया सर्वे
इसके बाद उन पोस्ट्स को देखने वाले करीब 200 लोगों से यह पूछा गया कि प्रोफाइल में इन कपल्स को देख कर उनकी रियल लाइफ के बारे में क्या पता चलता है। लगभग सभी लोगों ने कहा कि जो लोग तस्वीरों में खुश दिख रहे हैं, वे अपने रिश्ते से संतुष्ट हैं। इससे पता चलता है कि लोग जो देखते हैं, उस पर भरोसा कर लेते हैं। लेकिन कई बार ऐसा नहीं भी होता है। ऐसे तो ये सारी पोस्ट्स फेक थीं और प्रोफाइल भी फेक थे, पर कुछ साइकोलॉजिस्ट्स का यह भी कहना है कि खुशी भरे पलों की पोस्ट डालने वाले हर कपल की जिंदगी खुशहाल हो, यह जरूरी नहीं। कई बार लोगों को दिखाने के लिए कि उनके बीच सब ठीकठाक है, कपल बनावटी पोस्ट भी डालते हैं।

बहुत से लोगों को इंटिमेट तस्वीरें पोस्ट करना नहीं लगा अच्छा
इसी सर्वे में काफी लोगों ने यह कहा कि सोशल मीडिया पर इंटिमेट पलों की तस्वीरें डालना सही नहीं है और इससे दूसरे यूजर्स पर बुरा असर पड़ता है। उनका यह भी कहना था कि अपनी प्राइवेट लाइफ को सोशल मीडिया पर नहीं लाना चाहिए और अंतरंग पलों को पब्लिकली नहीं दिखाना चाहिए। फिजिकल इंटिमेसी की तस्वीरें फेसबुक पर पोस्ट करने से क्या फायदा। गंभीर और अच्छे लोग ऐसा कभी नहीं करते।

फेसबुक पर ज्यादा समय बिताना ठीक नहीं
अमेरिकन जर्लन ऑफ साइकोलॉजी में ही प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार फेसबुक या दूसरी सोशल साइट्स पर ज्यादा वक्त बिताना रिलेशनशिप के लिहाज से सही नहीं होता। अधिक समय तक सोशल साइट्स पर समय बिताने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य तो खराब होता ही है, इंसान लोगों के वास्तविक संपर्क से दूर होता चला जाता है। ऐसे प्रेमी जो सिर्फ मेसेंजर और वॉट्सऐप के जरिए ही एक-दूसरे के संपर्क में रहते हैं और इंटिमेट तस्वीरें, मैसेज वगैरह भेजते हैं, एक समय के बाद डिप्रेशन के शिकार हो जाते हैं। इसलिए हेल्दी रिलेशनशिप के लिए उसे सोशल मीडिया की कैद से छुटकारा दिलाना चाहिए।   
   
 

PREV

Recommended Stories

One Night Stand के बाद फिर टकराया उसी लड़की से..अब कैसे जानूं कि बच्चा मेरा है?
Husband on Rent: इस देश में किराए पर पति रखती हैं महिलाएं