ये गलतियां रिलेशनशिप में घोल देती हैं जहर, बचें इनसे

रोमांटिक रिलेशनशिप में कई बार कुछ गलतफहमियां पैदा हो जाती हैं। साथ ही, पार्टनर जाने-अनजाने कुछ ऐसी गलतियां करते हैं, जिससे रिश्ते में कड़वाहट आ जाती है।

लाइफस्टाइल डेस्क। कई बार रिलेशनशिप में कुछ तरह की दिक्कतें पैदा हो जाती हैं, जिससे लगता है कि रिश्ता कहीं टूट ना जाए। कोई भी रिश्ता एक दिन में नहीं बनता। इसमें काफी समय लगता है, लेकिन रिश्ता टूटने में जरा भी देर नहीं लगती। ऐसा होने पर बाद में कपल्स को अपनी गलती का एहसास होता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है। इसलिए अगर आपने किसी के साथ रिश्ता बनाया है तो उसे गंभीरता से लें। अगर आप सोचते हैं कि किसी भी रिश्ते में सिर्फ अच्छी ही चीजें होती हैं, तो यह आपकी गलतफहमी है। कई बार आपकी कोई गलती रिश्ते में कड़वाहट पैदा कर सकती है। कोई भी रिश्ता भावनाओं से जुड़ा होता है। आपकी किसी भी बात से आपके साथी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है। ऐसा न हो और आपके संबंधों में मजबूती आए, इसके लिए कुछ बातों पर ध्यान देना जरूरी है। 

1. नजदीकी बढ़ाएं
कई बार जब रिश्ता बन जाता है तो कपल्स कुछ समय के बाद एक-दूसरे की परवाह करना कम कर देते हैं। वे सोचते हैं कि उनके बीच जो प्यार है, हमेशा पहले की तरह ही बना रहेगा। लेकिन अगर आप प्यार को बार-बार जाहिर नहीं करते हैं, एक-दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिताते हैं तो रिश्ते में कुछ दूरी बनने लगेगी। आपके साथी को ऐसा लग सकता है कि आप उसे ज्यादा समय नहीं दे रहे या उसकी परवाह नहीं कर रहे। ऐसे में, एक तरह का डिट्रैक्शन पैदा होने लगेगा। इससे बचने के लिए जब भी आपको मौका मिले, अपने साथी के प्रति प्यार जताएं। 

Latest Videos

2. परफेक्शन की उम्मीद ना करें
कई लोग सोचते हैं कि उनका साथी हर मामले में परफेक्ट हो, पर यह नेचर के खिलाफ है। कोई भी परफेक्ट नहीं होता। हर इंसान में जहां कुछ खूबियां होती हैं, वहीं कमियां भी होती हैं। अगर आपने रिश्ता बनाया है तो आपको अपने पार्टनर को उसकी खूबियों के अलावा कमियों के साथ भी स्वीकार करना होगा। अगर आप बार-बार अपने साथी की कमियों को जाहिर करेंगे तो इससे दूरी बढ़ेगी। इसकी जगह आपको यह देखना चाहिए कि आपमें क्या कमी है जो आपके साथी में नहीं है।

3. समस्याओं से दूर भागना
कुछ लोगों की आदत होती है कि कोई समस्या आने पर उसे दूर करने के उपाय सोचने की जगह वे उससे कन्नी काटने लगते हैं। इससे समस्या दूर नहीं होती, बल्कि और भी बढ़ जाती है। समस्या तभी दूर होगी जब आप उसका सामना करेंगे। शुतुरमुर्ग की तरह रेत में सिर छुपाने वाली प्रवृत्ति से नुकसान ही होगा। कोई समस्या आने पर पार्टनर्स को चाहिए कि मिल-जुल कर उसका समाधान करने की कोशिश करें, ना कि इसके लिए एक-दूसरे को ब्लेम करें।

4. रिश्ते में स्पेस जरूरी
किसी भी रिश्ते में स्पेस का होना जरूरी है। अगर आप अपने पार्टनर की हर बात में दखलंदाजी करेंगे तो इससे वह एक समय के बाद परेशानी महसूस करने लगेगा। हर इंसान की एक निजी जिंदगी भी होती है। उसे एकांत की भी जरूरत होती है। लेकिन जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी रिश्ते को खराब करती है। इससे बचना चाहिए।

5. पार्टनर पर अपनी इच्छाएं ना लादें
कुछ लोग रिश्ता होने पर पार्टनर को अपनी प्रॉपर्टी समझने लगते हैं। वे सोचते हैं कि उनकी हर बात पार्टनर को माननी चाहिए और वे जैसा चाहें, उसे वैसा ही करना चाहिए। यह बात बहुत गलत है और रिश्ते को बर्बाद कर सकती है। हर आदमी का स्वभाव अलग होता है और उसे आप बदल नहीं सकते। आप किसी से रिश्ता तभी बनाते हैं जब उसके स्वभाव की ज्यादा बातें आपको पसंद आती हैं। लेकिन अगर आप पार्टनर को पूरी तरह अपना गुलाम बना लेना चाहते हैं, तो रिश्ता कभी चल नहीं सकता।            

Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक